Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    करूर भगदड़ के बाद विजय की तमिलनाडु में पहली रैली:35000 लोग पहुंचे, एक समर्थक बेहोश; एक्टर बोले- DMK और दिक्कतें आपस में अच्छी दोस्त

    4 weeks ago

    एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय ने गुरुवार को कहा कि डीएमके और प्रॉब्लम्स अच्छे दोस्तों की तरह हैं, दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते। अब यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच है। विजय गुरुवार को तमिलनाडु के ईरोड में रैली को संबोधित कर रहे थे। ये 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बाद तमिलनाडु में विजय की यह पहली पब्लिक रैली थी। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी, इसको लेकर विजय पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। रैली में करीब 35,000 लोग शामिल हुए। हालांकि रैली के दौरान एक सपोर्टर बेहोश होकर गिर पड़ा। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बेहोश व्यक्ति को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। विजय की रैली की 3 तस्वीरें... अब अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई विजय ने कहा कि, ‘दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता भी डीएमके को ‘थीया शक्ति’ (बुरी ताकत) कहते थे, जबकि TVK ‘थोया शक्ति’ (अच्छी ताकत) है। इसलिए अब तमिलनाडु चुनाव 2026 की लड़ाई TVK की अच्छाई और DMK की बुराई के बीच है।’ विजय ने कानून-व्यवस्था और कृषि समेत कई मुद्दों पर डीएमके सरकार को घेरा। वहीं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री अन्नादुरई और पूर्व राजनेता एमजीआर को इंस्पीरेशन बताते हुए कहा कि, ‘वे किसी एक की निजी संपत्ति नहीं हैं। उनका नाम लेने पर हमसे कोई शिकायत नहीं कर सकता।’ विजय ने TVK में शामिल हुए पूर्व AIADMK नेता केए सेंगोट्टैयन पर कहा कि, उनकी तरह और भी नेता पार्टी से जुड़ेंगे और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। शर्तों के साथ मिली है रैली की इजाजत पुलिस ने आयोजकों से 84 मांगें पूरी करने को कहा था। TVK प्रतिनिधियों ने मंदिर अधिकारियों और जरुरी NOC भेजकर पुलिस से परमिशन ली थी। ईरोड एसपी ए. सुजाता ने इलाके का दौरा कर TVK से मंदिर को किराए के तौर पर 50 हजार रुपए और सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 50 हजार रुपए जमा करने को कहा था। 35000 लोगों के लिए ग्राउंड को 72 सेक्शन में बांटा गया था, हर सेक्शन में लगभग 400 लोग समा सकते थे। आयोजकों ने भीड़ कंट्रोल और सुरक्षा के लिए चार लेवल की बैरिकेडिंग की थी। जबकि विजय की प्रचार गाड़ी और सभा के बीच 50 मीटर का अंतर रखा गया था। करुर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ मची थी। रैली में आई भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी, जिसमें कुल 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस हादसे के बाद विजय की पार्टी TVK ने अपने सभी बड़ी पब्लिक रैलियों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने कांचीपुरम में सीमित लोगों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी और पड़ोसी पुडुचेरी में एक रैली को संबोधित किया था। TVK तमिलनाडु चुनाव लड़ेगी, विजय CM फेस होंगे दरअसल, एक्टर विजय ने 2 फरवरी 2024 को TVK बनाई। विधानसभा चुनाव 2026 में उतरने की घोषणा की। इसके चलते राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। TVK की महाबलीपुरम के एक होटल में मीटिंग हुई। इसमें विजय को 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया गया। साथ ही पार्टी ने उन्हें चुनावी गठबंधन तय करने का पूरा अधिकार भी सौंप दिया। -------------------------
    Click here to Read More
    Previous Article
    बंगाल की जॉब-गारंटी योजना महात्मा गांधी के नाम पर होगी:ममता बोलीं- मनरेगा से बापू का नाम हटाना शर्मनाक; केंद्र ने नाम 'VB–जी राम जी' किया
    Next Article
    The perils of phone scrolling too much!

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment