Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    कैंची धाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, Gen-Z की आस्था का केंद्र:70% युवा श्रद्धालु कर रहे दर्शन; स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग लगका चुके ध्यान

    1 week ago

    उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम को अब सिर्फ एक धार्मिक स्थल के रूप में नहीं, बल्कि युवा और Gen-Z की आध्यात्मिक तलाश के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का रुझान बताता है कि कैंची धाम घूमने की जगह नहीं, बल्कि डिवोशन का डेस्टिनेशन बन चुका है, जहां लोग शांति, साधना और आत्मिक संतुलन की खोज में पहुंच रहे हैं। संख्या विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त सर्वे में सामने आया है कि बाबा नीम करौली महाराज की तपोस्थली में आने वालों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 15 से 30 साल के युवाओं की है। यह ट्रेंड साफ संकेत देता है कि नई पीढ़ी अध्यात्म को सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि जीवन की जरूरत के रूप में अपना रही है। युवा और Gen-Z का अध्यात्म की ओर बढ़ता रुझान अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान किए गए तीन हजार श्रद्धालुओं पर आधारित इस सर्वे में सामने आया कि 67.17 प्रतिशत श्रद्धालु 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग से हैं। यानी कैंची धाम में आने वाला हर तीसरा श्रद्धालु युवा या Gen-Z वर्ग से जुड़ा है। यह आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि धर्म और अध्यात्म के प्रति युवाओं की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है और वे इसे मानसिक शांति व जीवन के अर्थ से जोड़कर देख रहे हैं। कैंची धाम- डेस्टिनेशन नहीं, डिवोशन सर्वे के मुताबिक 95.3 प्रतिशत श्रद्धालु केवल आध्यात्मिक उद्देश्य से कैंची धाम पहुंचे। इनमें से 99 प्रतिशत ने एक घंटे से कम समय में दर्शन किए। खास बात यह रही कि 73.4 प्रतिशत श्रद्धालु सिर्फ बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए आए और आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों पर नहीं गए। वहीं, 65 प्रतिशत श्रद्धालु दर्शन के बाद सीधे लौट गए, जिससे यह साफ होता है कि कैंची धाम का महत्व पर्यटन से ज्यादा भक्ति और आस्था से जुड़ा है। उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि 82.47 प्रतिशत श्रद्धालु उत्तराखंड के बाहर के राज्यों से आए थे।इनमें सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालुओं की रही, जबकि दिल्ली से आने वाले भक्तों की संख्या भी उल्लेखनीय पाई गई। यह आंकड़े बताते हैं कि कैंची धाम की आस्था राज्य की सीमाओं से कहीं आगे तक फैली हुई है। विदेशों तक फैली बाबा नीम करौली महाराज की आस्था सर्वे में यह भी सामने आया कि बाबा के दरबार में विदेशी नागरिकों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है।नेपाल से लेकर नीदरलैंड तक से श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर 95 प्रतिशत श्रद्धालु केवल आध्यात्मिक उद्देश्य से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, जो बाबा की वैश्विक पहचान को दर्शाता है। बाबा के भक्तों में नामी हस्तियां भी शामिल बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों में कई जानी-मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं। स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी बाबा की समाधि के दर्शन कर चुके हैं।कहा जाता है कि फेसबुक को लेकर असमंजस के दौर में स्टीव जॉब्स ने मार्क जुकरबर्ग को कैंची धाम जाने की सलाह दी थी। 1974 में आए थे जॉब्स जॉब्स 1974 में आध्यात्मिक ज्ञान की खोज में अपने कुछ दोस्तों के साथ नीम करौली बाबा से मिलने भारत आए थे। तब तक बाबा का निधन हो चुका था। लेकिन जॉब्स कुछ दिन आश्रम में ही रुके रहे। हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलिया रॉबर्ट्स भी यहां एक बार आ चुकी हैं। आश्रम चलाने वाले ट्रस्ट ने पुष्टि की है कि जुकरबर्ग ने यहां दो दिन बिताए थे। यह साफ नहीं है कि जुकरबर्ग किस साल इस आश्रम में आए थे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    AFCON 2025: Adil Boulbina sends Algeria to quarterfinals with great strike
    Next Article
    Spanish Influencer Dies After Viewers Pay Him To Drink Whiskey, Take Cocaine On Camera

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment