Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    जत्थेदार बोले-पंजाब CM ने माना, सिख सिद्धांत-मर्यादा का ज्ञान नहीं:वायरल VIDEO की जांच कराएंगे; भगवंत मान बोले- अकाल तख्त को चैलेंज करने की औकात नहीं

    19 hours ago

    पंजाब के CM भगवंत मान की आज, 15 जनवरी को अमृतसर में सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के सामने 40 मिनट पेशी हुई। इस दौरान CM भगवंत मान जत्थेदार के आगे जमीन पर हाथ जोड़कर बैठे रहे। पेशी के बाद अकाल तख्त से बाहर निकले CM मान ने कहा कि मैंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर नरेटिव बनाया जा रहा है कि मैं अकाल तख्त को चैलेंज कर रहा हूं। मैंने अकाल तख्त के साथ मत्था लगाया है। मैंने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। मेरी ऐसी न हिम्मत है और न ही औकात है। सीएम ने कहा कि अगले जो भी निर्देश या फैसले होंगे, उसके बारे में हमें बता दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मुझे सुकून और संतुष्टि हुई है कि लोगों की भावनाओं को कागज या अपने स्पष्टीकरण के रूप में जत्थेदार के आगे पेश किया। CM ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मैंने बताया कि वह नकली है, उसकी कहीं मर्जी से जांच करवा सकते हो। अब जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा- सीएम यहां आए और अपना स्पष्टीकरण दिया। गोलक को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया, इसे हमने रख लिया है। आने वाले दिनों में 5 सिंह साहिबान की मीटिंग होगी, उसमें इस पर विचार होगा। जत्थेदार ने कहा कि उनकी जो वीडियो वायरल हो रही है, इस पर मैंने उन्हें कहा कि आपकी 2 लैब बता दो, हम उसकी जांच कराएंगे ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके। अकाल तख्त किसी से कोई बैर नहीं रखता। सिख सिद्धांत और रिवायतों को लेकर भी उन्होंने स्पष्टीकरण दिया। मान ने माना कि कई मसलों पर उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। जत्थेदार ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। जत्थेदार ने आगे कहा कि सीएम मान ने कहा कि उन्हें सिख मर्यादा और सिद्धांतों के बारे में पता नहीं, आगे से वह इनके बारे में नहीं बोलेंगे। CM मान 12 बजे के तय टाइम से पहले सीएम मान साढ़े 11 बजे अकाल तख्त सचिवालय पहुंच गए थे। CM भगवंत मान पहले नंगे पैर नजरें झुकाकर गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां माथा टेकने के बाद वह काले रंग के सबूतों से भरे 2 बैग लेकर अकाल तख्त सचिवालय में चले गए। अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने 5 जनवरी को एक आपत्तिजनक वीडियो और गोलक समेत दूसरे सिख मुद्दों पर की बयानबाजी को लेकर CM को तलब किया था। हालांकि अमृतधारी सिख न होने की वजह से सीएम अकाल तख्त की फसील की जगह सचिवालय में पेश होकर तमाम मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया। CM की पेशी से जुड़ी 3 अहम बातें... अकाल तख्त पर पेश होने आए CM भगवंत मान के 3 PHOTOS... ्रभगवंत मान अकाल तख्त में पेश होने वाले चौथे CM:बरनाला को सबसे सख्त सजा मिली; बादल को सजा के बाद अवॉर्ड पर विवाद हुआ CM की पेशी की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Iran, Groenland…l’interview du politologue Gilles Kepel en intégralité
    Next Article
    रिपोर्ट- ईरान की ओर बढ़ रहा अमेरिकी वॉरशिप:एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन भी शामिल; वेनेजुएला में हमले से पहले ऐसे ही घेराबंदी की थी

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment