SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    इंडिगो फ्लाइट में वकील ने हर-हर महादेव के नारे लगाए:नशे में लोगों से जय श्रीराम बोलने को कहा; क्रू ने रोका तो बदतमीजी की

    6 days ago

    दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में सोमवार को नशे में धुत वकील ने हंगामा किया। उसने हर-हर महादेव के नारे लगाए। साथ ही दूसरे पैसेंजर्स से जय श्रीराम बोलने को कहा। घटना की जानकारी बुधवार को सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 1 सितंबर को IndiGo फ्लाइट 6E 6571 में हुई। विमान करीब 30 मिनट तक पार्किंग बे में खड़ी थी, तभी वकील (जो सीट नंबर 31D पर बैठा था) ने शराब पीकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इंडिगो ने बताया कि यात्री को क्रू मेंबर्स ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनके साथ भी बदतमीजी की। दूसरे यात्रियों को भी परेशान किया। एयरलाइन ने कहा, वकील के पास एक बोतल थी जो बाहर से सॉफ्ट ड्रिंक जैसी लग रही थी, लेकिन उसमें शराब भरी थी। जब एक महिला क्रू मेंबर ने उससे सवाल किया तो उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की। एयरलाइन ने यात्री पर केस किया इंडिगो ने कहा, दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट 6E 6571 में एक पैसेंजर ने नशे में क्रू से दुर्व्यवहार किया। नियमों के तहत उसे 'अनरूली पैसेंजर' घोषित कर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। इस मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एयरलाइन ने बताया कि इंडिगो किसी भी तरह के गलत या अभद्र व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है। यात्रियों व क्रू के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। वकील ने कहा- मैंने दिल्ली एयरपोर्ट से बीयर खरीदी थी वकील ने भी क्रू मेंबर्स पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जवाबी शिकायत दर्ज की। उसने कहा कि उसके पास बीयर की बोतल थी और उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खरीदारी का रसीद भी दिखाया। फ्लाइट में यात्रियों के मिसबिहेव की अन्य घटनाएं... अगस्त 2025: इंडिगो फ्लाइट में मारपीट हुई इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में 1 अगस्त को एक यात्री साथी यात्री को थप्पड़ मारता दिखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्य को पैनिक अटैक आया था, उसने शोर मचाया। इससे गुस्साए साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा था। जुलाई 2025: भारतीय-अमेरिकी पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्री का गला दबाया अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप लगा है। विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ। फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अप्रैल 2025: विमान में शख्स ने बगल के पैसेंजर पर पेशाब की एअर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक, घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। जून 2025: दुबई-जयपुर फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़:गलत तरीके से छुआ दुबई से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर (एयर होस्टेस ) के साथ पैसेंजर ने छेड़खानी की। उसने एयर होस्टेस को गलत तरीके से टच किया। आरोप है कि पैसेंजर पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था। उसे रोका गया तो हंगामा करने लगा। सितंबर 2024: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदसलूकी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 194) दुबई से लखनऊ आ रही थी। फ्लाइट में पीछे बैठा यात्री शराब पीने लगा। एयर होस्टेस ने देखा, तो उसे शराब पीने से मना किया। इस पर यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसको समझाने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं माना। उसने एयर होस्टेस को टच किया और धक्का देते हुए अपशब्द कहे। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... फ्लाइट के टेकऑफ-लैंडिंग के वक्त खिड़कियां बंद रखने का आदेश, फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर भी बैन डिफेंस एरिया की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त खिड़कियां बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले:गाजियाबाद में एक मंजिल तक घर डूबे, नोएडा में दिन में छाया अंधेरा
    Next Article
    महुआ और उनके वकील के बीच कुत्ते की कस्टडी मामला:दिल्ली हाईकोर्ट बोला- दोनों आपस में विवाद को क्यों नहीं सुलझाते

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment