Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    हैदराबाद में मंदिर में तोड़फोड़, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल:बीजेपी बोली- हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा, दो FIR दर्ज

    9 hours ago

    हैदराबाद के पुरानापुल इलाके में बुधवार रात मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। मुर्ती को नुकसान पहुंचाने और एक बैनर फाड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पथराव, वाहन जलाने और पास की एक दरगाह को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुईं। पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे मंदिर में मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने और बैनर फाड़ने की कोशिश की सूचना मिली। इसके बाद स्थानीय लोग मंदिर के पास जुटने लगे। नारेबाजी के साथ विरोध शुरू हुआ और कुछ ही देर में भीड़ बढ़ गई। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पथराव किया। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। इसी दौरान एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पास स्थित एक दरगाह को भी नुकसान पहुंचाया। घटनाक्रम बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। इसके बाद इलाके में स्थिति नियंत्रित की गई। देर रात तक पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। रैपिड एक्शन फोर्स तैनात इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर पिकेट्स लगाए गए हैं। पुलिस ने कामतीपुरा थाना में दो केस दर्ज किए हैं। पहला मामला मंदिर परिसर में घुसपैठ कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। दूसरा मामला विरोध प्रदर्शन के दौरान दरगाह को नुकसान पहुंचाने की घटना से संबंधित है। ओवैसी ने इलाके का दौरा किया AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इलाके का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ओवैसी ने कहा कि कुछ ताकतें जो संघ परिवार से जुड़ी हैं, हैदराबाद में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। ज्यादातर घटनाएं रात में हो रही हैं। ऐसे मुद्दों पर हो रही हैं जिनका कोई मतलब नहीं है। सवाल यह है कि वहां की स्थानीय पुलिस क्या कर रही है?” भाजपा नेता मंदिर पहुंचे, पूजा-पाठ किया तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने भी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अलग-थलग नहीं है, बल्कि राज्य में मंदिरों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला दिखता है। राव ने कहा कि तीन दिन पहले साफीलगुड़ा के मुथ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। उससे पहले कीसारा के हनुमान मंदिर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि पुरानापुल दरवाजा, जहां छोटा देवी मंदिर स्थित है, ऐतिहासिक महत्व का स्थल है और इससे जुड़ी विरासत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। उन्होंने लोगों के साथ पूजा भी किया। ‘छत्रपति शिवाजी महाराज दरवाजा’ से जाना जाता स्थान गोशामहल से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि यह स्थान ‘छत्रपति शिवाजी महाराज दरवाजा’ के नाम से जाना जाता है और इसका ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि यहां एक प्राचीन मंदिर है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर के दरवाजे को तोड़ने और पोस्टर फाड़ने की कोशिश की। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका तो वे वहां से भाग गए। टी राजा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने कहा- हालात कंट्रोल में संयुक्त पुलिस आयुक्त तफसीर इकबाल ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब कंट्रोल में है। दो एफआईआर दर्ज हुए है। जांच जारी है। लोग से अफवाह पर ध्यान न दे। ----------- ये खबर भी पढ़ें… हैदराबाद में ज्वेलरी शॉप में पिस्तौल-कुल्हाड़ी लेकर घुसे बदमाश:दुकानदार अकेले ही दोनों से भिड़ा, लुटेरे ज्वेलरी से भरा बैग छोड़कर खाली हाथ भागे हैदराबाद के रामपल्ली एक्स रोड्स इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी कोशिश नाकाम हो गई। शुक्रवार को दो अज्ञात बदमाश अपने चेहरे ढककर दुकान में घुसे थे लेकिन दुकानदार ने बहादुरी से दोनों लुटेरों का सामना किया और उन्हें खाली हाथ भगा दिया। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read More
    Previous Article
    Trade data: Exports grow 1.9% in December despite global headwinds; trade gap edges up on higher imports
    Next Article
    Hit By Kite String, Couple, Daughter Fall 70 Feet Off Surat Flyover, Killed

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment