SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हैदराबाद में बिजनेसमैन की सरेआम हत्या:पूर्व स्टाफ ने चाकू मारा; 3 दिन पहले नौकरों ने महिला का मर्डर किया, फिर चोरी की थी

    13 hours ago

    तेलंगाना के हैदराबाद में मौलाली स्थित एचबी कॉलोनी में शुक्रवार को एक 45 साल के रियल एस्टेट बिजनेसमैन की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान एचबी कॉलोनी निवासी श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि श्रीकांत की हत्या का आरोप उसके पूर्व स्टाफ धनराज और उसके साथी पर है। श्रीकांत ने धनराज को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बावजूद धनराज बार-बार नौकरी पर वापस रखने की जिद कर रहा था। घटना वाले दिन भी दोनों की इसी को लेकर बहस हुई थी। हैदराबाद में इस तरह की हत्या का यह दूसरा मामला है। 10 सितंबर को शहर के एक अपार्टमेंट में दो नौकरों ने एक 50 साल की महिला की उसकी फ्लैट में हत्या कर दी थी। आरोपियों ने महिला को प्रेशर कुकर से मारा और चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घर में रखा सोना और कैश लेकर भाग गए थे। धनराज के नशा करने की आदत से परेशान था श्रीकांत पुलिस ने श्रीकांत की हत्या को लेकर बताया कि धनराज कुछ दिनों पहले तक श्रीकांत के लिए काम करता था। हालांकि, वह नशे की हालत में काम पर आता था, जिसके कारण श्रीकांत रेड्डी उससे परेशान रहता था।श्रीकांत ने लगभग 20 दिन पहले धनराज को नौकरी से निकाल दिया। धनराज इसके बावजूद, श्रीकांत के ऑफिस जाता था और उसे दोबारा नौकरी पर रखने के लिए बार-बार परेशान करता था। शुक्रवार दोपहर धनराज अपने एक दोस्त डेनियल के साथ श्रीकांत से उसके ऑफिस में मिला और शराब खरीदने के लिए उससे 1,200 रुपए लिए। शराब पीने के बाद, दोनों शाम लगभग 5:30 बजे फिर से श्रीकांत के ऑफिस आ गए। धनराज ने नशे की हालत में फिर से नौकरी की मांग की, लेकिन श्रीकांत ने उसे 16 सितंबर को वापस आने को कहा। जब धनराज ने जिद की, तो उसकी श्रीकांत से बहस हो गई। ऑफिस के सामने वाली गली में चाकू मारकर हत्या की बहस के बाद श्रीकांत ऑफिस से बाहर चला गया। जैसे ही वह बाहर निकला, धनराज और डैनियल उसके पीछे-पीछे आ गए। फिर दोनों ने मिलकर श्रीकांत की उसके ऑफिस के सामने वाली गली में चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद, दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर, कुशाईगुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हैदराबाद में महिला की हत्या मामले में 3 लोग रांची से गिरफ्तार इधर, हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने 10 सितंबर को महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने 13 सितंबर को झारखंड के रांची से दो आरोपी नौकरों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। जांच ​​के आधार पर, पुलिस ने पीड़ित परिवार के नौकर हर्ष कुमार और उसी अपार्टमेंट में दूसरे परिवार के लिए काम करने वाले रोशन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजू वर्मा नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जिसने दोनों आरोपियों को रांची में पनाह दी थी। आरोपियों ने महिला की हत्या के बाद घर से 40 ग्राम सोना और ₹1 लाख रुपए चुराया था। दोनों आरोपी भागने से पहले बाथरूम में जाकर नहाए थे। खून से सने कपड़े उतारकर नए कपड़े पहने और वहां से भाग गए। दोनों बिल्डिंग की लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में सामान लेकर भी जाते दिखे थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके पास से गहने, 16 घड़ियां और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोशन पर पहले भी रांची में अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। ----------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... चोरी करने के पहले मंदिर गए चोर:RTO रिकॉर्ड में जो गाड़ी स्क्रैप उससे चोरी करने आए सीकर के अजीतगढ़ कस्बे में एक सितंबर की रात ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात करने के पहले वीर हनुमान मंदिर में दर्शन किए। वारदात के दौरान जो गाड़ी काम में ली गई, वह आरटीओ रिकॉर्ड में स्क्रैप है। पुलिस ने करीब 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI के ज्यादातर अफसर:पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं
    Next Article
    51KM की रेल लाइन बनने से मिजोरम दिल्ली से जुड़ा:इसमें 45 सुरंगें, कुतुबमीनार से ऊंचा भारत का दूसरा ब्रिज; PM ने उद्घाटन किया

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment