SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हरियाणवी एक्ट्रेस ने की दिल्ली पुलिस से ट्रोलर्स की शिकायत:20 इंस्टा ID की लिस्ट सौंपी; बोलीं- भोजपुरी स्टार पवन ने माफी मांग मेरे पीछे ट्रोलर लगा दिए

    6 days ago

    लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह द्वारा हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अंजलि ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने माफी मांगने के बाद उनके पीछे ट्रोलर्स को लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस को उन्होंने 20 से अधिक इंस्टा आईडी सौंपे हैं जिससे उनको गंदे-गंदे मैसेज किए जा रहे, मीम व अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं। अंजलि ने कहा कि कई भोजपुरी मॉडल उनके खिलाफ प्रचार कर रही हैं। कह रही हैं कि शॉर्ट्स पहने वाली अब सती-सावित्री बन रही है। उन्होंने कहा- छोटे कपड़े पहनने का मतलब ये नहीं कि छूने की परमिशन है। वह महिला आयोग को शिकायत भेजेंगी और थाने में भी FIR दर्ज कराएंगी। लखनऊ में 29 अगस्त को लाइव परफॉर्मेंस में पवन ने गलत तरीके से टच किया था लखनऊ में 29 अगस्त को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह ने गलत तरीके से अंजलि राघव की कमर को छुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से विवाद लगातार सुर्खियों में है। हालांकि, मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर माफी मांग ली। अंजलि का कहना है कि वो माफी मांगकर खुद तो पीछे हट गए, लेकिन ट्रोलर पीछे लगा दिए। लगातार हो रही ट्रोलिंग से अंजलि मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को बताई अंजलि की 3 अहम बातें... अब जानिए कौन-कौन भोजपुरी और हरियाणवी इंडस्ट्री के कलाकार मैदान में कूदे... ट्रोलर बता रहे ‘दोगुला डांसर’, अंजलि बोलीं- ये घटिया बात सोशल मीडिया पर कई ट्रोलर अंजलि को दोगुला में नाचने वाली बता रहे हैं। इस पर अंजलि ने कहा-मुझे तो आज तक नहीं पता कि दोगुला होता क्या है। ये घटिया बातें बनाई जा रही हैं। वो बिहार में कभी गई नहीं हैं। असल में, बिहार के ग्रामीण इलाकों में मेलों, बारातों या सार्वजनिक कार्यक्रमों में ये डांस होता है। जिनमें डांसर (अक्सर महिला वेश में पुरुष या कभी-कभी महिलाएं भी) लोकगीतों या फिल्मी गानों पर प्रस्तुति देती हैं। कुछ जगहों पर यह अश्लीलता की सीमाएं भी छूने लगता है, इसलिए इसे "लो-क्लास एंटरटेनमेंट" का टैग भी मिलता है। दोगुला कार्यक्रम आमतौर पर "ऑर्केस्ट्रा" और "डांस शो" के रूप में होते हैं, जहां सस्ती मनोरंजन शैली होती है। पवन सिंह की पत्नी ने किया सपोर्ट, अंजलि बोली-वो महिला होने के नाते समझती हैं इस पूरे विवाद में पवन सिंह की पत्नी ज्योति एक तरह से अंजलि का फेवर करती नजर आईं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने कहा है, 'पवन जी को स्टेज पर इस तरह से लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है। उन्हें ये समझना चाहिए कि वहां जो भी हुआ वो उस लड़की के पिता, भाई ने भी देखा होगा। वो तो नहीं समझते कि कौन क्या है। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है। 'ज्योति की इस फेवर पर अंजलि राघव ने कहा- 'उनकी पत्नी को धन्यवाद कहूंगी, वह एक महिला हैं और एक महिला की परेशानी को समझती हैं। वो पवन कुमार की पत्नी हैं, फिर भी सही और गलत उन्हें समझ में आता है।' दैनिक भास्कर एप से इंटरव्यू में अंजलि की 5 अहम बातें कमर छूने, माफी मांगने और फिर ट्रोलिंग…अब साइबर सेल में शिकायत तक के 7 दिन… 29 अगस्त की शामः लखनऊ के एक म्यूजिक शो में अंजलि राघव और पवन सिंह की स्टेज परफॉर्मेंस थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा, जो कैमरे में कैद हो गया। 30 अगस्त सुबह: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। अंजलि ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह हरकत अनएक्सपेक्टेड थी। शुरुआत में "टैग" समझा, इसलिए स्टेज पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी। 30 अगस्त शामः अंजलि की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई। पुराने गानों की क्लिप काटकर लगाई गई। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक लिखा गया। 31 अगस्त सुबह: पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। लिखा- मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। 31 अगस्त दोपहर: अंजलि ने उस माफी को शेयर करते हुए लिखा – हां, इन्होंने गलती मानी है और मैंने माफ किया। इसके बाद अंजलि पर पवन सिंह की PR टीम द्वारा स्टोरी एडिट करने का दबाव डाला गया। कहा गया कि "गलती मानी" की जगह सिर्फ "थैंक यू" लिखें। 1 व 2 सितंबर: दो दिन में ही 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम ID से हर एक-दो घंटे बाद मीम्स, वीडियो व स्टोरी शेयर हुईं। जिनमें अंजलि के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां हुईं। 3 सितंबर: अंजलि दिल्ली पुलिस के पास पहुंची। अपने साथ हो रहे घटनाक्रम के बारे में बताया। साथ ही साइबर सेल को 20 से ज्यादा इंस्टा आईडी शेयर की। ---------- अंजलि राघव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... अंजलि बोली- फर्जी पोस्टर से बदनाम कर रहे पवन के फैंस, डायरेक्टर ने कहा- बहुत एटीट्यूड में आ रही हो हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लाइव शो में गलत तरीके से कमर छूने को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भले ही माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस घटना के बाद से परेशान चल रहीं अंजलि राघव ने कहा है कि अब उनके साल 2015 में रिलीज हुए "सॉलिड बॉडी" गाने की क्लिप काटकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी:बिहार के एक्टर ने गलत तरीके से कमर पर छुआ; बोलीं- हरियाणा होता तो पब्लिक जवाब देती हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई। जिससे वे काफी परेशान हुईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि टीचर बनना चाहती थीं:अस्पताल की आग में पिता की मौत से टूटा सपना; भोजपुरी स्टार ने कमर छूने पर माफी मांगी सॉलिड बॉडी, हाय नी मेरी मोटो और 36 फोन जैसे हरियाणवी गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्टिंग और डांसिंग का शौक रखने वाली अंजलि कभी इस फील्ड में आना ही नहीं चाहती थीं। वे तो टीचर बनना चाहती थीं। मगर, पिता की अस्पताल में लगी आग में जलने से हुई मौत और कुछ अन्य घटनाओं से उन्हें अपने सपने को तोड़ना पड़ा। यह बात अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    मूवी रिव्यू- बागी 4:टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का शानदार अवतार, खून-खराबे के बीच छुपा है बड़ा सस्पेंस!
    Next Article
    इम्पैक्ट फीचर:12 साल बाद खत्म हो रही कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी, ‘लास्ट राइट्स’ बनेगी एड-लोरेन वॉरेन की आखिरी कहानी, डर और जज्बात से भरी होगी विदाई

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment