SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हरियाणा-पंजाब के युवकों को जबरन रूसी सेना में भर्ती किया:परिवार को कहा- महिला ने नौकरी का लालच दिया, यूक्रेन जंग में भेजा, बचा लो

    1 day ago

    हरियाणा और पंजाब के कई युवक यूक्रेन में फंस गए हैं। उन्हें जबरदस्ती रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजा जा रहा है। इनमें शामिल हरियाणा के फतेहाबाद जिले के 2 युवकों ने अपने परिजनों को दो वीडियो भेजे हैं, जिनमें मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में कहा- हमारे पास 2-3 दिन ही बचे हैं। फिर हमें युद्ध में धकेल दिया जाएगा। यहां से जो भी जा रहा है, वह वापस नहीं आ रहा। पहले 13-14 साथी गए थे, वे सभी मारे गए। फतेहाबाद के अंकित जांगड़ा व विजय पूनिया ने वीडियो में बताया कि वे महिला के दिए नौकरी के लालच में रूसी सेना में आकर यूक्रेन में फंस गए हैं। उन्होंने सोमवार शाम को परिवार को वॉट्सऐप कॉल कर वहां से निकालने की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि 15 लोगों के बैच में उनके साथ यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के भी युवक फंसे हैं। सभी को रूस के खिलाफ युद्ध में भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मंगलवार को परिवार CM नायब सिंह सैनी से भी मिला। CM ने मामले को विदेश मंत्रालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार पूरी मदद करेगी। इसके बाद बुधवार को परिवार डीसी डॉ. विवेक भारती से मिलने पहुंचा। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल से भी मदद की गुहार लगाई है। युवकों ने परिजनों को भेजे 2 वीडियो में हालात बताए... पहला वीडियो: आर्मी की ड्रेस में दिखा अंकित, बोला- जबरदस्ती कर रहे हैं भाई अंकित ने जो वीडियो भेजा है, उसमें वह आर्मी की ड्रेस में दिखाई दे रहा है। उसके साथ कई युवा हैं जो आर्मी की ड्रेस में हैं और किसी जंगल या घने पेड़ों वाली जगह पर जमीन पर ही बैठे हैं। ये कोई ट्रेनिंग स्थल भी हो सकता है। बैठे युवकों में एक सिख युवक भी नजर आ रहा है। सभी के चेहरे पर डर और निराशा दिख रही है। वीडियो में अंकित कह रहा है- जबरदस्ती कर रहे हैं भाई। यह लास्ट वीडियो हो सकता है हमारा। हमारे 9 साथी हैं जो ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। यहां से 15-20 किलोमीटर दूर हैं वे। हमें कल या परसों लेकर जाएंगे। दूसरा वीडियो: कंप्यूटर ऑपरेटर-ड्राइवर की जॉब बताई, ज्यादा पैसे का लालच लिया इसमें एक अंधेरे कमरे में 5 युवक टोली में खड़े हैं। इनमें फतेहाबाद के अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया के साथ पंजाब के मोगा जिले के बूटा सिंह, जम्मू के सुनील शर्मा व सचिन शामिल हैं। सभी सहमे हुए हैं और चेहरों पर खौफ साफ दिख रहा है। इसमें युवक बताता है- भाई, हम 5-6 महीने पहले मॉस्को आए थे। मॉस्को आने के बाद हमारा एक बंदे ने कांटेक्ट करवाया किसी मैडम के साथ। वह बता रही थी कि यहां कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर की जॉब खाली है। जिसको भी करनी है वह कर सकता है। उसने हमारे डॉक्यूमेंट ले लिए थे। हमें पैसों का लालच दे दिया था कि तुम्हें नौकरी पर लगते ही इतने पैसे मिलेंगे और ज्यादा कुछ नहीं करना। उसने हमारा एग्रीमेंट कराया चिली में और मॉस्को की फ्लाइट कराई थी। हमें उनकी भाषा आती नहीं थी। पता नहीं एग्रीमेंट में क्या-क्या लिखवा रखा था। हमारे ऊपर गन तान दी, कहा- गन नहीं चलाओगे तो हम तुम्हें मारेंगे युवक ने कहा- हम 25 बंदे आए थे। साइन करवा कर हमें ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया। आर्मी की गाड़ी आई और हमें ट्रेनिंग सेंटर पर ले गई। फिर हमें गन पकड़ा दी। हमने बहुत मना किया कि हमें कुछ नहीं आता। इस पर उन्होंने हमारे ऊपर गन तान दी। कहा- तुम अगलों को मारो या हम तुम्हें मारेंगे। हम सब घबराकर उनकी बात मानने लगे। युवक बोला- वे हमें एक और जगह ले गए। उस जगह का नाम याद नहीं। फिर कुछ दिन वहां रखा। फिर वहां से 5-6 दिन रूस व यूक्रेन बॉर्डर पर रखा। फिर हमें यूक्रेन लेकर आ गए। यहां बहुत ज्यादा खतरा है। हमारे 13-14 साथी गए थे, वे सभी मारे गए। हम छह-सात बच रहे हैं। जो भी बंदा यहां से जाता है, उसका कुछ पता नहीं चलता। पीएम-सीएम से रिक्वेस्ट, हमें यहां से निकलवाएं वीडियो में आगे कहा- सबसे रिक्वेस्ट करते हैं। सीएम, पीएम, बीजेपी, पंजाब सरकार से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमें निकलवाएं। हो सकता है कि हमारी यह आखिरी वीडियो हो। हमें झूठ बोलकर यहां लाया गया है। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। हमने हर जगह मेल डाल रखी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमें कैसे भी करके यहां से निकलवाओ। स्टडी वीजा पर गए युवक यूक्रेन में फंस गए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    असम में दुकानदार ने सड़क पर कचरा डाला:नगर निगम के बुलडोजर ने कचरा वापस दुकान के सामने फेंका
    Next Article
    रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिखरीं ₹3 लाख की मछलियां:डेढ़ घंटे रोड पर पड़ी रहीं, छटपटाकर दम तोड़ा; VIDEO सामने आया

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment