SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हनी सिंह के खिलाफ हुए सिंगर जसबीर जस्सी:मोहाली फिल्म फेयर में बुलाने का विरोध, कहा-नशा प्रोमोट करने वाले को बुलाने की क्या मजबूरी

    3 weeks ago

    पंजाब के मोहाली में होने जा रहे पंजाबी फिल्म फेयर अवॉर्ड से पहले ही बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सिंगर जसबीर जस्सी का कहना है कि शो अच्छी बात है, लेकिन इसमें नशे को प्रोमोट करने वाले सिंगर को बुलाने की क्या मजबूरी है। “एक आदमी जिसे हम पूरी उम्र कहते रहे कि इसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, नशों के नाम और ब्रांड के नाम याद करवा दिए… वहीं यो-यो हनी सिंह वहां पर परफॉर्म करने जा रहा है। मुझे इस बात का दुख है। क्या हमारे पास कलाकार खत्म हो गए हैं?” उन्होंने कहा कि इसके आयोजकों, पंजाब सीएम भगवंत मान और डीजीपी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। एक तरफ पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जंग लड़ रही है। दूसरी तरफ ऐसा सिंगर परफार्म करने आ रहा है। जानिए जसबीर जस्सी ने अपने 4 मिनट के वीडियो में क्या कहा – 1. क्या हमारे पास अच्छे कलाकार खत्म हो गए जसबीर सिंह जस्सी ने कहा कि पिछले 5-7 दिनों से वह खुद से संघर्ष कर रहे थे कि इस मुद्दे पर बोलें या नहीं, लेकिन आज उन्होंने तय किया कि वे बोलेंगे, क्योंकि यह पंजाब का मुद्दा है। हमारे दोस्त एक IIFA अवॉर्ड लेकर मोहाली में आ रहे हैं। इसमें बहुत से आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं। बहुत वेलकम है, ऐसे शो होने चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का विरोध है कि एक आदमी जिसे हम हमेशा कहते रहे कि उसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, शराब और नशे के नाम याद करवाए, वही हनी सिंह आ रहा है। मुझे दुख हुआ कि क्या हमारे पास अच्छे कलाकार नहीं बचे, जो बच्चों को अच्छी गायकी सुना सकें?” 2. हनी सिंह के पीछे क्या मजबूरी है जस्सी ने कहा कहा कि कुछ दिन पहले हनी सिंह ने जो अश्लील गाना गाया था, उस पर एफआईआर होने की मांग उठ रही थी। दूसरी ओर पंजाब सरकार नशों के खिलाफ मुहिम चला रही है। फिर भी उसी आदमी को परफॉर्म करवाया जा रहा है। सबसे दुख की बात यह है कि उसी आदमी ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इनकी नस्लों के डीएनए में नशा घुसा दूंगा। आखिर इसके पीछे क्या मजबूरी है?” दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई पंजाब की मानसिकता और भावनाओं को नहीं समझ सकते। लेकिन पंजाब के नेता, मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारी क्यों इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं? 3. कोई इंसान हंबल है तो कमजोर नहीं जस्सी ने आगे कहा कुछ लोग कहेंगे कि मेरे अंदर फ्रस्ट्रेशन है। हां, है! लेकिन अगर आप कहते हो कि मेरे पास काम नहीं है, तो आओ मुकाबला कर लो। किसी भी आदमी की आईटी शीट, प्रॉपर्टी शीट और उसकी डिटेल सामने रखो, देख लेना कौन किस तरफ जा रहा है। अगर कोई इंसान हंबल रहता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर है।” 4. मैं दोस्तों की साइड नहीं, पंजाब के साथ खड़ा हूं पंजाब के लोगों से अपील है कि, “ऐसे कलाकारों का विरोध करो। ये आपके बच्चों को मौत की तरफ धकेल रहे हैं, उनके दिमाग को प्रदूषित कर रहे हैं। उन्हें रोकना जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां बची रहें। कार्यक्रम करवाने वाले मेरे दोस्त हैं, सरकार भी मेरी दोस्त है। लेकिन जब बात पंजाब की आती है, तो मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। अगर मुझे पंजाब और किसी शख्स के बीच चुनना पड़े, तो मैं पंजाब को चुनूंगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मां के जन्मदिन पर नहीं पहुंचे एल्विश यादव:फोन पर दी बधाई, पिता बोले-फायरिंग का डर नहीं, शूटिंग के चलते घर से दूर
    Next Article
    Trump Widens Steel And Aluminium Tariffs To Over 400 Items, From EV Parts To Refrigerators

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment