Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    हिमाचल में कल से 6 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार:तापमान 13 जगह 2°C से कम; आज 2 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

    11 hours ago

    हिमाचल प्रदेश में कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इससे अगले 5 दिन तक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के निचले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार- चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है, जबकि कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर हल्के हिमपात का पूर्वानुमान है। IMD ने आज ऊना और हमीरपुर में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिला में कोहरे का अलर्ट दिया गया है। इससे सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर तक कम हो सकती है। इसे देखते हुए ड्राइवरों को गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है। कल से ठंड में इजाफा होगा मौसम विभाग के अनुसार- मौसम बदलने के बाद कल से ठंड में इजाफा होगा। प्रदेश के 13 शहरों का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे लुढ़क चुका है। 20 जगह तापमान 4 डिग्री या इससे भी नीचे चल रहा है। खासकर मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर पड़ने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इन शहरों में जमाव बिंदू के आसपास पारा इससे मंडी के सुंदरनगर का तापमान 0.6, भुंतर 0.9, कल्पा 0.2, सोलन 0.5, सियोबाग 0.8, बरठी 0.7 डिग्री के साथ जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है, जबकि लाहौल स्पीति के ताबो में माइनस -5.1 और कुकुमसैरी में माइनस -4.9 डिग्री तक लुढ़क चुका है। प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई। इससे सूखे जैसे हालात पनपते जा रहे है। किसानों-बागवानों के साथ साथ टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी बारिश-बर्फबारी के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Weekly IFR 2026 contest: Sailing with the Times - 3rd part of the jigsaw
    Next Article
    Trump Claims Iran Killings 'Stopped' After His Warning As Tehran Rejects Execution Claims

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment