Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    हिमाचल में बदला मौसम, सुबह से छाए हुए बादल:20–21 दिसंबर को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार, 2 महीने से ड्राइ स्पेल

    4 weeks ago

    हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। धूप नहीं खिलने से पहाड़ों पर हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विज्ञानी संदीप शर्मा ने बताया कि हाई क्लाउड की वजह से आज धूप नहीं खिल पाई। कल मौसम साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अधिक ऊंचाई वाले भागों में हल्की बर्फबारी के आसार है। चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस बीच, शिमला के न्यूनतम तापमान में बीती रात को 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद शिमला का पारा 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके विपरीत शिमला से ठंडे रहने वाले कुफरी का रात का तापमान बढ़कर 10.1 डिग्री हो गया है। वहीं मंडी के सुंदरनगर का 5.5 डिग्री, भुंतर 5.2, कल्पा 4.0, कुकुमसैरी -4.7,बरठी 4.9 डिग्री और ताबो -4.3 रिकॉर्ड गिर गया। प्रदेश में सूखे जैसे हालात प्रदेश में सूखे जैसे हालात पनप रहे हैं। बारिश-बर्फबारी नहीं होने से किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे। सेब बागवान और पर्यटन कारोबारी भी बर्फबारी नहीं होने से मायूस है। प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई थी। मगर 12 अक्टूबर के बाद से बारिश-बर्फबारी नहीं हुई। इससे दो माह से ज्यादा का ड्राइ स्पेल हो गया है। दिसंबर में 100 प्रतिशत कम बारिश बीते नवंबर माह भी नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम बारिश और दिसंबर में 100 प्रतिशत कम यानी एक बूंद भी पानी की नहीं बरसी। अगले एक सप्ताह तक भी अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Iran’s President Says He Can’t Make ‘Miracles’ to Solve the Country’s Woes
    Next Article
    Maharashtra's 'Rummy' Minister Sacked, But Pressure Grows On D Fadnavis

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment