Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    हिमाचल के सोलन में भीषण आग, बच्ची जिंदा जली:8 लोग लापता, 9 घंटे बाद भी सुराग नहीं, 8 मकान जलकर राख; कई सिलेंडर फटे

    3 days ago

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार आधी रात भीषण आग भड़क उठी। इस हादसे में आठ साल के एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 8 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं, जिससे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल पर जेसीबी से मलबा निकाला जा रहा है। SDRF, पुलिस और होमगार्ड जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए है। मलबे को ठंड करने के लिए पानी डाला जा रहा है। मलबे में दबे लोगों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत बाजार क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी दो मंजिला मकान से हुई। इसकी निचली मंजिल में दुकानें और ऊपर वाली मंजिल में नेपाल और बिहार की लेबर रहती थी। कुछ ही देर में आग ने आसपास की दुकानों और अन्य भवनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई। इससे हालात और भी भयावह हो गए। सिलेंडरों के धमाकों की आवाज से पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक आठ से 10 मकान जलकर राख हो गए। अर्की बाजार में आग लगने के कुछ PHOTOS... घटनास्थल पर पहुंचे विधायक संजय अवस्थी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे भड़की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विधायक ने कहा कि जो लोग लापता बताए जा रहे हैं, उनकी तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है, ताकि लापता लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि SDRF और NDRF टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। दहशत में बाजार के लोग इस हादसे के बाद अर्की बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शोक और भय का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए तुरंत राहत, मुआवजा और सुरक्षित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच करवाई जाएगी और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ‌BJP नेताओं ने जताया शोक BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप और अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम ने अर्की बाजार में अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस भयावह घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दें। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी रखी जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Gold price prediction today: Why are gold prices rallying & what's the next level to watch out for? Top points to know
    Next Article
    Tamil Nadu: Keeladi weavers used indigo to dye clothes, finds new study

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment