SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    फरहान अख्तर की मूवी '120 बहादुर' से यादव समाज नाराज:एक्टर को भेजा कानूनी नोटिस; आरोप- फिल्म में अहीर सैनिकों के योगदान को कम किया

    2 weeks ago

    राजस्थान में यादव समाज ने बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस फिल्म ‘120 बहादुर’ के लिए भेजा है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। नोटिस में दावा है कि-18 नवंबर 1962 को 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने हजारों चीनी सैनिकों से लड़ते हुए देश की सीमा की रक्षा की थी। इनमें से 114 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 95 प्रतिशत से ज्यादा यादव समुदाय से थे। फिल्म में यादव सैनिकों के योगदान को गौण (कम) किया गया। इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेंगे। फाउंडेशन ने आपत्ति जताई है कि फिल्म में इस सामूहिक बलिदान की बजाय केवल मेजर शैतान सिंह भाटी की शौर्यगाथा पर ही फोकस किया जा रहा है, जबकि यह लड़ाई पूरे समुदाय और सभी जवानों की सामूहिक वीरता की कहानी है। फरहान अख्तर को भेजे नोटिस की 3 बड़ी बातें... 1. अंतिम सांस तक लड़े चार्ली कंपनी के वीर जवान नोटिस में कहा गया है कि चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने दुश्मन के सामने अपनी अंतिम सांस तक मोर्चा संभाला। कई सैनिक अपनी खाइयों में शहीद हो गए थे। उनकी अंगुलियां शहादत के बाद भी ट्रिगर पर जमी हुई थीं। नायब सूबेदार हरि राम, नायब सूबेदार सुरजा राम और नायब सूबेदार रामचंद्र जैसे तीन प्लाटून कमांडरों के अलावा कई अन्य सैनिकों को वीर चक्र और सेना पदक से सम्मानित किया गया। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि इन वीरता पुरस्कारों ने इस युद्ध को केवल व्यक्तिगत पराक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक बलिदान के रूप में स्वीकार किया है। 2. किताब और अभिलेख में भी यादव सैनिकों का जिक्र फाउंडेशन का दावा है कि पूर्व नौसेना अधिकारी और लेखक कुलप्रीत यादव की किताब में भी इस लड़ाई की जानकारी है। उसमें जिक्र है कि रेजांग ला में शहीद हुए सैनिकों में अधिकांश यादव समुदाय से थे। पूर्वी लद्दाख के चुशूल सेक्टर में स्थित ‘रेजांग ला स्मारक’ को ‘अहीर धाम’ के नाम से भी जाना जाता है, जहां सभी 114 शहीदों के नाम दर्ज हैं। 3. ‘दादा किशन की जय’ का उद्घोष नोटिस में बताया गया है कि लड़ाई के दौरान चार्ली कंपनी के सैनिक ‘दादा किशन की जय’ का उद्घोष कर रहे थे। यह नारा यादव समुदाय की पहचान, साहस और कर्तव्य का प्रतीक था। समाज का कहना है कि यह केवल धार्मिक उद्घोष नहीं था, बल्कि अहीर सैनिकों की वीरता और उनकी सामुदायिक पहचान का सशक्त प्रमाण है। अब पढ़िए- नोटिस देने वाले एडवोकेट फूल सिंह ने क्या कहा... यह मामला केवल एक फिल्म का नहीं है, बल्कि पूरे यादव समाज की अस्मिता और उन शहीद परिवारों की भावनाओं से जुड़ा है। चेतावनी दी है कि यदि फिल्म में अहीर सैनिकों की शहादत को सही तरीके से नहीं दिखाया गया, तो समाज न्यायालय का रुख करेगा। यादव समाज की धमकी- छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे फिल्म ‘120 बहादुर’ को नवंबर 2025 में रिलीज किया जाना है। यादव समाज का कहना है कि वे कलात्मक अभिव्यक्ति का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेंगे। इसके लिए सभी कानूनी पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में आएंगे नजर फिल्म ‘120 बहादुर’ फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में बड़े पैमाने पर की गई है। खास बात यह है कि इसे करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में शूट किया गया है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है, जबकि रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने इसका निर्माण किया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से मोबाइल पर आया मैसेज; लिखा- तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया
    Next Article
    GST Reforms: GoM Approves Two Slab Structure, Council To Take Final Call

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment