SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार पर महाराष्ट्र में FIR:2 सीटों पर वोटर कम होने का दावा किया था; कल सोशल मीडिया पोस्ट हटाकर माफी मांगी थी

    3 weeks ago

    पॉलिटिकल एनालिसिस करने वाली संस्था सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) के डायरेक्टर संजय कुमार पर महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को FIR दर्ज की। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 175, 353(1)(B), 212 और 340(1)(2) के तहत केस दर्ज हुआ है। संजय पर गलत जानकारी देने और चुनाव संबंधी उल्लंघनों से जुड़े आरोप हैं। CSDS ने 17 अगस्त को महाराष्ट्र विधानसभा की सीटों पर वोटों की संख्या कम होने को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट की थी। हालांकि, 19 अगस्त को संजय ने पोस्ट को डिलीट करने के साथ ही पोस्ट में दिए आंकड़े गलत होने की बात कही थी। संजय ने मंगलवार को X पर लिखा था- मैं महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित ट्वीट्स के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और विधानसभा डेटा की तुलना में त्रुटि हुई। हमारी टीम ने डेटा को गलत तरीके से पढ़ लिया। ट्वीट को हटा दिया गया है। मेरा गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था। संजय कुमार की पोस्ट महाराष्ट्र की विधानसभा संख्या 59 रामटेक में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 66 हजार 203 मतदाता थे, जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या दो लाख 86 हजार 931 रह गई। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में इस सीट पर एक लाख 79 हजार 272 यानी कि 38.45 फीसदी वोट कम हुए। इसी तरह उन्होंने देवलाली विधानसभा सीट का आंकड़ा दिया था। उनके मुताबिक विधानसभा संख्या 126 देवलाली में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 56 हजार 72 वोट थे जबकि विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या दो लाख 88 हजार 141 रह गई थी। उनका दावा था कि देवलाली सीट पर एक लाख 67 हजार 931 या 36.82 फीसदी वोट कम हो गए थे। भाजपा बोली- राहुल गांधी इन पर भरोसा करते हैं मामले में भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा था, 'यह वही संस्था है, जिस पर राहुल गांधी भरोसा करते हैं। कांग्रेस के महाराष्ट्र पर झूठे नरेटिव को बढ़ावा देने की उत्सुकता में CSDS ने बिना वैरिफिकेशन के डेटा जारी किया। यह विश्लेषण नहीं साफ तौर पर पक्षपात है।' भाजपा ने इसे ईमानदार गलती मानने से इनकार किया था। मालवीय ने X पर लिखा था, 'माफी आ गई है और संजय कुमार बाहर हैं। योगेंद्र यादव के इस शिष्य ने आखिरी बार कब कुछ सही किया था।' 7 अगस्त: राहुल का आरोप- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में चोरी हुई है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमें भरोसा हुआ कि EC ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया है। हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया। मुझे लगता है इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुआ। 17 अगस्त: चुनाव आयोग ने कहा- प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं चुनाव आयोग (EC) ने रविवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी का नाम लिए बिना चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा- PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा। --------------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... भाजपा का दावा- सोनिया भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर बन गई थीं भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में तब शामिल हुआ, जब वे भारतीय नागरिक भी नहीं थीं। वहीं, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए, राहुल और सोनिया को कभी ये नाम नहीं दिखे। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अग्नि-5 का ओडिशा में सफल परीक्षण, रेंज 5000km:चीन-पाकिस्तान तक मार करने की क्षमता, भारत की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
    Next Article
    मनीषा का अंतिम संस्कार कल होगा:ग्रामीणों का धरना खत्म, तीसरा बार दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम हुआ; केस की जांच CBI करेगी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment