Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई:सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा, ब्लिंकिट ने '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटाया

    2 days ago

    कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। एक किलो चांदी की कीमत 6,256 रुपए बढ़कर 2,63,032 रुपए हो गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने 1,40,482 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। वहीं ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अब '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटा दिया है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई: सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर सोने-चांदी के दाम (13 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक किलो चांदी की कीमत 6,256 रुपए बढ़कर 2,63,032 रुपए हो गई है। कल इसने 2,57,283 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। दो दिन में चांदी 20 हजार रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 33 रुपए बढ़कर 1,40,482 रुपए के ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ। हालांकि इसके बाद इसके दाम में गिरावट आई और ये 165 रुपए गिरकर 1,40,284 पर बंद हुआ। कल ये 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. ब्लिंकिट ने हटाया '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा: हड़ताल और सरकार के दखल के बाद फैसला; जेप्टो, स्विगी भी टाइम लिमिट हटाएंगे ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अब '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटा दिया है। यह बदलाव डिलीवरी बॉयज की हड़ताल और सरकार की दखल के बाद आया है। सरकार के साथ हुई बैठक में ब्लिंकिट के अलावा स्विगी और जेप्टो ने भी भरोसा दिया है कि वे अब ग्राहकों से समय सीमा का वादा करने वाले विज्ञापन नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. रूसी तेल खरीदने में भारत तीसरे नंबर पर खिसका: दिसंबर में रिलायंस और सरकारी कंपनियों ने 29% कम खरीदा; तुर्किये बना दूसरा बड़ा ग्राहक रूसी फॉसिल फ्यूल खरीदने के मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गया है। दिसंबर 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज और सरकारी रिफाइनरियों के रूसी कच्चे तेल के आयात में कटौती के बाद यह बदलाव आया है। कोयला, कच्चा तेल जैसे प्राकृतिक ईंधन, जो करोड़ों साल पहले जमीन के नीचे दबे पौधों और जानवरों के अवशेषों से बने हैं, उन्हें फॉसिल फ्यूल कहा जाता है। यूरोपीय थिंक टैंक 'सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर' (CREA) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने दिसंबर में रूस से 2.3 बिलियन यूरो (लगभग ₹23,000 करोड़) का हाइड्रोकार्बन आयात किया, जो नवंबर के 3.3 बिलियन यूरो (लगभग ₹34,700 करोड़) के मुकाबले काफी कम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4.एपल ने AI के लिए गूगल जैमिनी से पार्टनरशिप की: आईफोन में सिरी को बेहतर करेंगे, मस्क ने डील को गलत बताया एपल और गूगल के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर समझौता हुआ है। जिसके तहत अब एपल के AI फाउंडेशन मॉडल्स गूगल के जेमिनी एआई मॉडल और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तैयार किया जाएगा। गूगल जेमिनी मॉडल एपल के नए सिरी (Siri) और एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को और बेहतर बनाएगा। गूगल ने एक्स पर पोस्ट डालकर इस साझेदारी का ऐलान किया है। गूगल ने कहा कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक में एपल इंटेलीजेंस फीचर्स को बेहतर और सिरी को अधिक पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए यह पार्टनरशिप हुई है। बयान में कहा गया है कि सिरी के नए वर्जन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. पैरामाउंट ने वार्नर ब्रदर्स पर मुकदमा किया: नेटफ्लिक्स के साथ हुई डील की जानकारी मांगी; दोनों कंपनियों में वार्नर ब्रदर्स को खरीदने की लड़ाई पैरामाउंट स्काईडांस ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी पर मुकदमा दायर किया है। पैरामाउंट वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की नेटफ्लिक्स के साथ हुई 82.7 बिलियन डॉलर (7.46 लाख करोड़ रुपए) की राइवल डील की ज्यादा जानकारी मांग रही है। पैरामाउंट ने वार्नर के बोर्ड में डायरेक्टर्स नामित करने का ऐलान भी किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी $30 प्रति शेयर कैश बिड नेटफ्लिक्स की $27.75 प्रति शेयर कैश-एंड-स्टॉक ऑफर से बेहतर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Woman hammers patient’s bystander at hospital, arrested
    Next Article
    Jupiter May Bring Profits: Timely opportunities could boost gains; practical tips ease restlessness

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment