Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    चांदी ₹2.45 लाख के ऑल टाइम हाई पर:अडाणी का ₹1,000 करोड़ का बॉन्ड 45-मिनट में भरा, PVC आधार कार्ड बनवाने की फीस ₹25 बढ़ी

    1 week ago

    कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपए बढ़कर 2,44,788 रुपए हो गई है। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का ₹1,000 करोड़ का बॉन्ड सिर्फ 45 मिनट में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये दो सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी ₹2.45 लाख के ऑल टाइम हाई पर: ₹7,725 महंगी हुई, सोना ₹492 बढ़कर ₹1.37 लाख पर पहुंचा चांदी 6 जनवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सुबह कारोबार के दौरान एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपए बढ़कर 2,44,788 रुपए हो गई है। वहीं कारोबार बंद होने पर ये 6087 रुपए बढ़कर 2,43,150 रुपए पर आ गई। एक दिन पहले इसकी कीमत 2,37,063 रुपए किलो थी। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 492 रुपए बढ़कर 1,36,660 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को यह 1,36,168 रुपए पर था। वहीं सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. अडाणी का ₹1,000 करोड़ का बॉन्ड सिर्फ 45-मिनट में भरा: 8.90% तक सालाना ब्याज मिलेगा; फंड का इस्तेमाल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में होगा अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का ₹1,000 करोड़ का बॉन्ड सिर्फ 45 मिनट में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। इसमें निवेशकों को 8.9% तक का सालना ब्याज मिलेगा। कंपनी का यह नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) यानी पब्लिक इश्यू मंगलवार (6 जनवरी) को सुबह 10 बजे खुला था। स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, ₹500 करोड़ का बेस इश्यू तो शुरुआती 10 मिनट में ही भर गया था। इसके बाद ग्रीन-शू ऑप्शन के तहत बाकी ₹500 करोड़ के लिए भी एक घंटे से कम समय में ही बोलियां लग गईं। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपना पुराना कर्ज चुकाने और बिजनेस विस्तार के लिए करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. 2026 में 0.50% और घट सकती है ब्याज दर: 2025 में 1.25% की कटौती के बाद भी RBI के पास गुंजाइश; लोन और सस्ते होने की उम्मीद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) साल 2026 में ब्याज दरों में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट्स) की और कटौती कर सकता है। IIFL कैपिटल की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में ब्याज दरों में कुल 1.25% की कटौती करने के बाद भी केंद्रीय बैंक के पास रेट कट की जगह बची है। अगर ऐसा होता है, तो होम और ऑटो लोन की ईएमआई (EMI) में और कमी आएगी, जिससे आम आदमी की जेब को बड़ी राहत मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में रेपो रेट और कोर इन्फ्लेशन (बुनियादी महंगाई) के बीच का अंतर लगभग 2.8% है। पिछले 7 सालों का औसत देखें तो यह अंतर 1.1% के करीब रहता है। जानकारों का मानना है कि महंगाई कंट्रोल में होने और इस बड़े अंतर के कारण RBI के पास रेट कम करने के पर्याप्त तकनीकी कारण मौजूद हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. PVC आधार कार्ड बनवाने की फीस ₹25 बढ़ी: अब इसके लिए ₹75 चार्ज देना होगा, यहां देखें इसे बनवाने की प्रोसेस भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है। अब इसके लिए 50 रुपए की जगह 75 रुपए देने होंगे। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। UIDAI के अनुसार, मैटेरियल, प्रिंटिंग और सिक्योर डिलीवरी का खर्च बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। आधार PVC कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. रिलायंस ने रूसी तेल आने की खबर को गलत बताया: कंपनी बोली- यह पूरी तरह से झूठा, हमारी छवि खराब करने की कोशिश मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह से झूठा और गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे जहाज उसकी जामनगर रिफाइनरी आ रहे हैं। कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह खबर उसकी छवि खराब करने वाली है। रिलायंस ने साफ किया है कि पिछले तीन हफ्तों में उसे रूस से कोई तेल कार्गो नहीं मिला है और जनवरी में किसी भी रूसी क्रूड ऑयल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Photographer behind one of history’s most tragic images explains why he was helpless to save her
    Next Article
    Modi, Maduro and Macron: Trump makes shocking claims about world leaders in fiery GOP speech

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment