Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार:आज ₹8,775 महंगी हुई; इस साल कीमत ₹1.15 लाख बढ़ी; 10 ग्राम सोना ₹1.33 लाख का हुआ

    4 weeks ago

    चांदी आज यानी 17 दिसंबर को पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी की कीमत 8,775 रुपए बढ़कर 2,00,750 रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 1,91,977 रुपए पर थी। इस साल इसकी कीमत 1,14,733 रुपए बढ़ चुकी है। वहीं सोना आज 936 रुपए बढ़कर 1,32,713 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले ये 1,31,777 रुपए पर था। वहीं सोने ने 15 दिसंबर को 1,33,442 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। चांदी का 2 लाख रुपए तक का सफर नोट: कीमत रुपए प्रति किलोग्राम में है, सोर्स: बैंक बाजार कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत सोर्स: IBJA (17 दिसंबर, 2025) देश के बड़े शहरों में सोने की कीमत सोर्स: goodreturns (17 दिसंबर, 2025) अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। 10 दिनों में सोने-चांदी की चाल नोट: 6-7 दिसंबर और 13-14 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी थी। चांदी में तेजी के 4 प्रमुख कारण इस साल सोना ₹56,551 और चांदी ₹1,14,733 महंगी हुई असली चांदी की ऐसे पहचान करें 2024 में 7,700 टन चांदी की खपत भारत दुनिया का सबसे बड़ा चांदी खरीदने वाला देश है। 2024 में भारत ने कुल लगभग 7,700 टन चांदी की खपत की। इस कुल खपत में से 10-20% चांदी ही भारत में मिलती है। बाकी की करीब 80% चांदी बाहर से इम्पोर्ट की जाती है। देश चांदी का सबसे ज्यादा उपयोग ज्वैलरी में होता है। इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रॉनिक्स और निवेश के तौर पर भी इसकी डिमांड रहती है। सोलर पैनल, बैटरी, मेडिकल इक्विपमेंट, मोबाइल, कंप्यूटर और LED लाइट्स में चांदी का इस्तेमाल होता है। वहीं इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स बनाने में भी उसका उपयोग होता है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Repo Rate Likely To Stay Low For Extended Period, Says RBI Governor Sanjay Malhotra
    Next Article
    Bondi Beach Terror Attack: Who Is Sajid Akram, Indian National From Hyderabad Identified As Gunman

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment