Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    चांदी एक दिन में ₹6,982 महंगी हुई, ₹2.43 लाख पहुंची:अमेरिकी मिनिस्टर बोले- मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए रुकी ट्रेड-डील; भारत का जवाब- 2025 में 8 बार बात हुई

    6 days ago

    कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। एक किलो चांदी की कीमत 6,982 रुपए बढ़कर 2,42,808 रुपए पर आ गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,349 रुपए बढ़कर 1,37,122 रुपए पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि भारत के साथ डील किसी पॉलिसी विवाद की वजह से नहीं रुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीधे फोन न करना इसकी वजह है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये दो सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी एक दिन में ₹6,982 महंगी हुई, ₹2.43 लाख पहुंची: सोने के दाम में ₹1,349 की तेजी, ₹1.37 लाख पार हुआ सोने-चांदी के दाम में (9 जनवरी) तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,349 रुपए बढ़कर 1,37,122 रुपए पहुंच गया है। कल यह 1,35,773 रुपए/10g पर था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 6,982 रुपए बढ़कर 2,42,808 रुपए पर आ गई है। कल इसकी कीमत 2,35,826 रुपए किलो थी। इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को सोने की कीमत 1,38,161 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर थी। वहीं, चांदी की कीमत 7 जनवरी को 2,48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी, जो इसके भाव का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए रुकी ट्रेड-डील: अमेरिकी मिनिस्टर बोले- ट्रम्प खुद डील चाहते थे; भारत का जवाब- 2025 में 8 बार बात हुई अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि भारत के साथ डील किसी पॉलिसी विवाद की वजह से नहीं रुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीधे फोन न करना इसकी वजह है। एक पॉडकास्ट में लुटनिक ने ये बात कही है। इस मामले से जुड़े एक्सपर्ट लुटनिक के इस बयान को ट्रम्प के 'ईगो' से जोड़कर देख रहे हैं। वो मान रहे हैं कि ट्रम्प निजी तौर पर कॉल की उम्मीद कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. देश का सबसे बड़ा IPO जून तक आ सकता है: जियो का 2.5% हिस्सेदारी बेचकर ₹37,000 करोड़ जुटाने का प्लान; ₹20 लाख करोड़ तक हो सकती है वैल्यूएशन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपनी टेलीकॉम कंपनी 'रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स' को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल अपना आईपीओ (IPO) ला सकती है, जिसमें 2.5% हिस्सेदारी बेची जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जिसकी वैल्यू 4 बिलियन डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपए) से ज्यादा हो सकती है। जियो के पास फिलहाल 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और इसका बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. अब पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा जीमेल: 'जरूरत' के हिसाब से ईमेल ऊपर दिखेंगे, बोलकर पूछ सकेंगे पुराने मेल की जानकारी गूगल ने अपने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल में 'AI इनबॉक्स' और 'AI ओवरव्यू' जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं। अब आपका जीमेल इनबॉक्स न सिर्फ ईमेल रिसीव करेगा, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह यह भी बताएगा कि कौन सा ईमेल आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। गूगल का कहना है कि यह नया इनबॉक्स जेमिनी 3 की रीजनिंग पावर पर काम करेगा। इससे यह ईमेल की लिस्ट दिखाने के बजाय कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से जरूरी एक्शन सुझाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access भारत में लॉन्च: कीमत ₹1.88 लाख; LFP बैटरी से 95Km रेंज, 71 kmph टॉप स्पीड सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपए रखी गई है। स्कूटर में 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 95Km तक की रेंज देती है। कंपनी ने डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
    Click here to Read More
    Previous Article
    भास्कर अपडेट्स:जोहो फाउंडर श्रीधर वेम्बू को पत्नी को देने होंगे 14 हजार करोड़ के बॉन्ड, दावा- यह भारत का सबसे महंगा तलाक
    Next Article
    "This isn't a circus!" - Are Moroccan fans' expectations too big?

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment