SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    चाइना 10 महीने से लगातार गोल्ड खरीद रहा है।

    7 hours ago

    चाइना 10 महीने से लगातार गोल्ड खरीद रहा है।

    चाइना 10 महीने से लगातार गोल्ड खरीद रहा है। यह कोई रैंडम बाइंग नहीं है। ये एक डिक्लेरेशन ऑफ वॉर है डॉलर सिस्टम के अगेंस्ट। चाइना ने देखा है कि अमेरिका अपने डॉलर को वेपन की तरह कैसे यूज़ करता है। Swift बना दिया, सेंशंस लगा दिए, रिजर्व्स फ्रीज़ कर दिए, बूम एंड गेम ओवर। बट गोल्ड गोल्ड को कोई फ्रीज़ नहीं कर सकता भाई। ये फिजिकल है, रियल है। चाइना बेसिकली ये कह रहा है कि तुम अपने डॉलर रखो। हम अपना गोल्ड रखेंगे।

    अब ये क्रेजी सिचुएशन देखो। यूएस स्टॉक्स अभी ऑल टाइम हाई पे है। गोल्ड भी रिकॉर्ड हाई पे है। नॉर्मली ये दोनों ऑोजिट डायरेक्शन में जाते हैं और इसका क्या मतलब है? सिस्टम कंप्लीटली कंफ्यूज्ड है। लोगों का भरोसा पूरी तरह टूट चुका है। कुछ लोग स्टॉक्स में स्पेकुलेट कर रहे हैं। कुछ लोग गोल्ड में छुप रहे हैं। ये स्टेबिलिटी नहीं है बॉस। ये कंप्लीट मैडनेस है। अब गोल्ड क्या है ना? लॉन्ग टर्म प्रोटेक्शन है डॉलर के अगेंस्ट। और बिटकॉइन क्या है? उसका एक सीक्रेट बैकअप प्लान है। ऑफिशियली वो लोग क्रिप्टो से नफरत करते हैं। लेकिन फैक्ट ये है ना कि इतना अग्रेसिवली गोल्ड खरीद रहा है चाइना। तो इसका क्या मतलब है? उनको पता है कि बिटकॉइन अभी भी रिस्की है। पॉलिटिकली। गोल्ड सेफ है। ट्रेडिशनल है।

    गवर्नमेंट्स को प्रॉब्लम है ही नहीं इससे। तो फिर इसका रियल गेम क्या है? जब रिस्क ऑन एंड रिस्क ऑफ दोनों एसेट साथ में पंप करते हैं ना मतलब सिस्टम करेंसी डालिए डॉलर उसी में प्रॉब्लम है। लोग स्टॉक से भाग रहे हैं और डॉलर्स और बॉन्ड्स में घुस रहे हैं। मंथ सीधा अगर गोल्ड ग्रो कर रहा है। ये सिर्फ कोइंसिडेंस नहीं है। ताइवान के टेंशन है। यूएस के इलेक्शन है। सप्लाई चेन की वॉर्स चल रही हैं। चाइना सब कुछ देख रहा है। गोल्ड बाइंग सर्वाइवल के लिए है। रिटर्न्स के लिए नहीं है दोस्त। जब आप कॉन्फ्लिक्ट का आर्क देखते हैं आते हुए तब गोल्ड स्टक करते हैं। गोल्ड के रिकॉर्ड्स हाई का मतलब ये नहीं है। कि गोल्ड अमेजिंग हो गया है।

    मतलब यह है कि डॉलर बेस सिस्टम क्रैक हो रहा है। गोल्ड पुराना इंश्योरेंस है। बिटकॉइन नया इंश्योरेंस है। दोनों का रिस्क एक चीज यही बोलती है। करंट बाउंड्री सिस्टम का गेम ओवर आ रहा है। बंद है ना ट्रेड नहीं कर रहा। फ्रैक्चर के लिए प्रिपेयर कर रहा है। सवाल ये नहीं है कि गोल्ड 4000 जाएगा या नहीं? सवाल ये है कि बिटकॉइन कब भागा?

    वो एक्सीडेंट जो गोल्ड कभी नहीं बन सका। तो मोरल ये है सिंपल से। वी आर नॉट इन द बिज़नेस साइकिल एनीमोर गाइज़। वी आर विटनेसिंग मॉनिटरी रिजीम चेंज। सो बकला।

    Click here to Read more
    Prev Article
    Emerging Trends in India's Tech Startup Scene
    Next Article
    Essential Tech Insights: Scaling Databases, Optimising Performance, and Cluster Deployment Strategies

    Related दुनिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment