Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के पीतमपुरा में प्लॉट में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 3 झुलसे

    3 days ago

    दिल्ली के पीतमपुरा में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जहां आग लगी उस प्लॉट में टीन शेड के नीचे कबाड़ के गत्ते और कार्टन रखे गए थे। कबाड़ का सामान ज्यादा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने 5 लोगों का रेस्क्यू किया, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बीरेश और सतीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी तीन लोगों का इलाज जारी है। ये सभी बिहार के रहने के वाले हैं और उस प्लॉट में रहकर आसपास के बाजारों से कबाड़ इकट्ठा कर बेचते थे। आज की बाकी बड़ी खबरें... कांग्रेस सांसद ने X पर मणिपुर का वीडियो शेयर किया, कहा- अपने क्षेत्र में भी नहीं जा पा रहा मणिपुर में कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सांसद कहते दिख रहे हैं कि मणिपुर में वे अपने क्षेत्र में भी नहीं जा पा रहे हैं। अपने ही देश में उन्हें जाने के लिए CRPF की सिक्योरिटी लेनी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुक समुदाय ने भारत के साथ एक बॉर्डर जैसी परिस्थिति बना दी है। यहां जगह जगह बफर जोन बने हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द ही हल निकलना चाहिए। DMK सांसद बोले- उत्तर भारत में लड़कियों से घर के काम कराए जाते हैं, तमिलनाडु में उन्हें करियर बनाने दिया जाता है DMK के सांसद दयानिधि मारन ने मंगलवार को क्वायद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन में कहा कि उत्तर भारत में लड़कियों से केवल घर के काम कराए जाते हैं। उन्हें पढ़ाया नहीं जाता। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु लड़कियों को पढ़ने और अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने उलगम उंगल कैयिल योजना के तहत कॉलेज में छात्राओं को लैपटॉप भी बांटे। उन्होंने छात्राओं की सामाजिक जिम्मेदारी की तारीफ की और कॉलेज के लंबे इतिहास और लड़कियों की शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला। दिल्ली HC का बड़ा फैसला, EWS मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की आय सीमा बढ़कर 5 लाख की दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को इलाज के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अब EWS कैटेगरी में मुफ्त इलाज के लिए सालाना आय सीमा 2.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल में भी लागू होगी जहां EWS नियम लागू होते हैं। कोर्ट ने कहा कि फैसले का प्रचार किया जाए ताकि ज्यादा लोग इस सुविधा का फायदा ले सकें। बॉम्बे HC में बोली महाराष्ट्र सरकार- अबू सलेम इंटरनेशनल क्रिमिनल, 14 दिन की पैरोल नहीं दी जा सकती महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि अबू सलेम इंटरनेशनल क्रिमिनल है, उसे पुलिस एस्कॉर्ट के साथ सिर्फ 2 दिन की इमरजेंसी पैरोल दी जा सकती है, 14 दिन की पैरोल नहीं दी जा सकती। दरअसल 1993 सीरियल बम धमाकों के दोषी गैंगस्टर अबू सलेम के भाई की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी। सलेम ने अपने पैतृक गांव जाने के लिए 14 दिन की पैरोल मांगी थी। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि 14 दिन की पैरोल देना संभव नहीं, क्योंकि सलेम एक इंटरनेशनल क्रिमिनल है। ‘जन नायकन’ की अस्थायी रोक पर राहुल बोले- ये तमिल संस्कृति पर हमले की कोशिश, मोदी कभी कामयाब नहीं होंगे विजय थलापति की फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पर रोक के बाद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने इसे तमिल संस्कृति पर हमले की कोशिश बताया है मंगलवार को इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने X पर लिखा कि IB की 'जना नायकन' रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है। मिस्टर मोदी, आप तमिल लोगों की आवाज को कभी दबा नहीं पाएंगे। दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया था, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट गया था। कोर्ट ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फैसले के खिलाफ रिट याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर आग लगी, कोई घायल नहीं ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ओवरहेड इक्विपमेंट में खराबी के कारण आग लग गई। अधिकारी के मुताबिक आग लगने की वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) तारों, इंसुलेटर और सपोर्ट स्ट्रक्चर का एक सिस्टम है जो ट्रेनों को हाई-वोल्टेज बिजली पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11.10 बजे लगी आग स्टेशन बिल्डिंग के कई कमरों में फैल गई। अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद आग बुझाई गई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और जैश के आतंकी के बीच मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को यहां जैश के आतंकी के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। 6 दिन पहले भी भी कठुआ में मुठभेड़ हुई थी, इसके बाद से सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में लगातार अभियान चला रहे हैं। इस दौरान डॉग स्क्वायड, ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। अकासा एयर की फ्लाइट अहमदाबाद में दो बार लैंड करने में रही नाकाम, जयपुर में हुई लैंडिंग मंगलवार सुबह मुंबई से अहमदाबाद आ रही अकासा एयर की फ्लाइट सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। फ्लाइट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन किन्हीं कारणों से नाकाम रही। आखिरकार फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। हालांकि, अब तक अहमदाबाद में लैंडिंग न हो पाने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। सुप्रीम कोर्ट ने संसद से सावरकर की तस्वीर हटाने की याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संसद और दूसरे सरकारी संस्थानों से वी.डी सावरकर की तस्वीरें हटाने की याचिका पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने ऐसी याचिका दायर करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्य बागची और विपुल पंचोली की बेंच PIL की सुनवाई कर रही थी। याचिका एक रिटायर्ड IRS अधिकारी, बालासुंदरम बालामुरुगन ने दायर की थी। सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि जब आप इस तरह की बेवजह याचिका दायर करते हैं, तो हम आपकी मानसिकता देख रहे हैं। हम आप पर जुर्माना लगाएंगे। CJI ने कहा याचिकाकर्ता PIL वापस लेना चाहेंगे या जुर्माना भरना चाहेंगे, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने PIL वापस लेने पर सहमति जताई। दिल्ली में ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट, 48 घंटे में 500 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 48 घंटे तक ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ चलाकर 500 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह अभियान राजधानी के कई जिलों में एक साथ चलाया गया। इसका मकसद एक्टिव गैंग नेटवर्क को तोड़ना, हिंसक अपराधों पर लगाम लगाना और गैंगवार को रोकना था। इससे पहले शनिवार को पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई थी। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। गणतंत्र दिवस से पहले सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज, पुलिस ने कई जिलों में निगरानी बढ़ाई गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चेनाब घाटी और नियंत्रण रेखा (LoC) व अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने कई सीमावर्ती गांवों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। अधिकारियों के मुताबिक, चेनाब घाटी के कई हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डोडा जिले के भल्ला और भद्रवाह के आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है। किश्तवाड़ जिले के पाडर और अथोली क्षेत्रों में भी सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है। इसी तरह रामबन जिले में भी कई जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। यह अभियान गणतंत्र दिवस से पहले शांति बनाए रखने और किसी भी घटना को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे में काबू पाया दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक ग्रेन्यूल फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विसेज को सुबह करीब 7.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पांच वाटर टेंडर भेजे गए। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही आग का पता चला, तुरंत और फायर फाइटिंग यूनिट्स को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए 21 फायर फाइटिंग वाहन तैनात किए गए। लगभग दो घंटे बाद सुबह 9.15 बजे आग पर काबू में कर लिया गया। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। असम में 11 करोड़ की हेरोइन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार असम के कामरूप में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद अमिंगांव इलाके में दो वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहनों के सीक्रेट कंपार्टमेंट से 97 साबुननुमा डिब्बों में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई। जब्त ड्रग्स का वजन करीब 1.35 किलो बताया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनवार हुसैन काजी और अमीनुल सिकदार के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली में जिम के बाहर 2 बाइक सवारों ने हवाई फायरिंग की दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित RK फिटनेस जिम के बाहर सोमवार रात दो बाइक सवारों ने हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस को फायरिंग की जानकारी रात करीब 11 बजे मिली। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। इससे पहले 11 दिसंबर को पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बवाना इलाके में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की थी। केरल में स्कूटर पलटते समय जेब से गोली चली, वकील की मौत केरल के कोट्टायम में सोमवार रात को स्कूटर पलट गया। इस दौरान स्कूटर सवार की जेब में रखी बंदूक से गोली चल गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान ओक्कट्टू जोबी के रूप में हुई जो कि पेशे से वकील है। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। स्कूटर चलाते समय एक ढलान के दौरान जोबी ने नियंत्रण खो दिया था। इसी दौरान उनकी बाइक पलट गई। जोबी के जेब में रखी बंदूक दबने से गोली चल गई जो उनके सिर में लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुरविलंगाड पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अकासा एयर की फ्लाइट में तकनीकी खामी, पुणे में यात्रियों को उतारा गया; बेंगलुरु जा रही थी अकासा एयर की पुणे से बेंगलुरु जा रही की फ्लाइट में मंगलवार को तकनीकी खामी आ गई। यात्रियों को लगभग ढाई घंटे विमान में इंतजार कराने के बाद उतारा गया। पीटीआई के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 8.50 बजे पुणे से रवाना होने वाली थी, जबकि बोर्डिंग सुबह 8.10 बजे शुरू हुई थी। फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि सभी यात्री बोर्डिंग कर चुके थे और फ्लाइट टेक ऑफ के लिए तैयार हो रही थी, तभी अंतिम समय में तकनीकी समस्या सामने आई। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। अकासा एयर की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन के लिए खास इनविटेशन कार्ड, उत्तर-पूर्वी राज्यों की संस्कृति की झलक गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन ने ‘एट होम’ रिसेप्शन के लिए एक खास इनविटेशन कार्ड जारी किया है। इस इनविटेशन में भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों की पारंपरिक कला और शिल्प को सामने लाया गया है। इनविटेशन में अस्थायी कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मान दिया गया है, जिन्होंने पीढ़ियों से चली आ रही कला और सांस्कृतिक परंपराओं को संभालकर रखा है। यह इनविटेशन कार्ड उत्तर-पूर्व की समृद्ध शिल्प और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, जिसमें इन कारीगरों की मेहनत और हुनर की झलक दिखाई देती है। राष्ट्रपति भवन ने इसके जरिए से देश की विविध सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक शिल्प को दिखाया किया है। TVK चीफ विजय दिल्ली के ताज महल होटल से बाहर निकले, CBI ने कल करूर भगदड़ मामले में 6 घंटे पूछताछ की थी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) चीफ और एक्टर विजय मंगलवार को काली रेंज रोवर कार से दिल्ली के ताज महल होटल से बाहर निकले। उनके वापस तमिलनाडु जाने की संभावना है। विजय सोमवार को करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पेश हुए थे। CBI ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की थी। विजय सुबह 11.29 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच CBI हेडकॉर्टर पहुंचे थे। फिर शाम को लगभग 6.15 बजे बाहर निकले। CBI सूत्रों के मुताबिक, उनसे आगे की पूछताछ के लिए बाद में फिर बुलाया जाएगा। तमिलनाडु में देसी बम निगलने से हाथी के बच्चे की मौत, किसान गिरफ्तार तमिलनाडु के इरोड जिले स्थित सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में हाथी के दो साल के बच्चे की मौत हो गई। वन विभाग के मुताबिक, हाथी के बच्चे ने देसी बम निगल लिया था, जिससे उसकी जान चली गई। मामले में एक स्थानीय किसान को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले गुथियालाथुर रिजर्व फॉरेस्ट में गश्त के दौरान हाथी के बच्चे का शव मिला था। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के पशु चिकित्सक को दी गई। जांच के दौरान हाथी की सूंड और मुंह में खून के निशान पाए गए। वन विभाग के पशु चिकित्सक ने पोस्टमॉर्टम के बाद बताया कि हाथी के बच्चे की मौत देसी बम खाने की वजह से हुई। अधिकारियों का कहना है कि यह बम हाथियों को खेतों में घुसने से रोकने के लिए रखा गया होगा। जांच के बाद वन विभाग ने कलिमुथु (43) नाम के किसान को गिरफ्तार किया है। किसान इसी इलाके का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हाथी के बच्चे के शव को उसी क्षेत्र में दफना दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है। पुडुचेरी में चलती बस में आग लगी, 20 यात्री सवार थे; ऑटो ड्राइवर ने समय रहते अलर्ट किया, जिससे जान बची पुडुचेरी के मुदलियारपेट 100 फीट रोड फ्लाईओवर पर सोमवार रात PKT ट्रैवल्स की एक चलती बस में आग लग गई। बस में सवार 20 यात्री सवार थे। सामने से आ रहे एक ऑटो ड्राइवर ने बस से धुआं उठता देखा। उसने समय रहते बस ड्राइवर को अलर्ट किया। तब तक बस के पिछले हिस्से में आग लग चुकी थी। ड्राइवर ने बस रोकी, तब तक यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री घबरा गए और खिड़की का शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। वहीं, अन्य यात्री गेट से बस से बाहर निकल आए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से बस पूरी तरह जल गई और यात्रियों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इंजन में खराबी मानी जा रही है। दिल्ली में कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत; 5 घायल दिल्ली में सोमवार देर रात 2.30 बजे बारापुला फ्लाईओवर के आखिर में सराय काले खां की तरफ जाने वाली रिंग रोड पर कार का एक्सीडेंट हुआ। घटना में युवक हर्ष (26) की मौत हो गई। पुलिस न ेबताया कि कार सवार अन्य 5 घायल हुए हैं। कार हर्ष ही चला रहा था। कार रिंग रोड की तरफ डिवाइडर से टकराई थी। संसद में 22 भाषाओं में मिलेंगे सर्कुलर, बजट सत्र में 10 भाषाओं में यह सुविधा; ट्रांसलेशन की परेशानी खत्म संसद में चर्चा के दौरान 22 भाषाओं में त्वरित अनुवाद की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब परिपत्र भी सभी 22 भाषाओं में सांसदों को मिला करेगा। वे लिखित रूप से अपनी स्थानीय भाषा में सवाल पूछ सकेंगे और विधेयक से लेकर संसदीय समिति की रिपोर्ट भी उन्हें स्थानीय भाषाओं में ही मिलने लगेगी। इससे ट्रांसलेशन में होने वाली दिक्कत और गफलत से सांसद बच सकेंगे। IIT मद्रास की नई तकनीक- तोपों की रेंज 50% बढ़ेगी आईआईटी मद्रास ने रैम जेट तकनीक से लैस 155 मिमी आर्टिलरी शेल बनाए हैं। इससे तोपों की मारक दूरी 50% यानी डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगी। रैम जेट एक ऐसा इंजन है, जो हवा को संपीड़ित कर ईंधन से शक्ति पैदा करता है और गोले को लगातार आगे बढ़ाता है। ममता का CEC को 5वां लेटर, लिखा- अब तक 77 की मौत, एआई से हुई गड़बड़ियां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पांचवां पत्र लिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि एआई टूल्स से 2002 की वोटर लिस्ट को डिजिटाइज करते समय बड़ी गलतियां हुईं। इसके चलते असली वोटरों को ‘लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी’ की श्रेणी में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने एसआईआर प्रक्रिया की वजह से 77 लोगों की मौत का आरोप भी लगाया है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    ABP Live Northeast Narrative | When Bihu Sounds Like Memory: The Silence Zubeen Garg Left Behind
    Next Article
    Iran Protests: Death Toll Nears 2,000 As Officials Blame 'Terrorists’

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment