Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:तेलंगाना में ₹547 करोड़ के साइबर फ्रॉड से जुड़े म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार

    5 days ago

    जम्मू के कनाचक इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संदिग्ध सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक यह कम्युनिकेशन थुराया सैटेलाइट डिवाइस के जरिए हुआ, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, बीएसएफ, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त अभियान चलाया। कनाचक क्षेत्र इंटरनेशनल बॉर्डर से महज एक किलोमीटर दूर है और पहले भी घुसपैठ के रास्ते के लिए इस्तेमाल होता रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत जम्मू के बाहरी इलाकों में सर्च व कॉर्डन ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। यह कार्रवाई रिपब्लिक-डे से पहले आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए की जा रही है। आज की बाकी बड़ी खबरें... केरल- कांग्रेस से निष्कासित MLA राहुल ममकूटथिल के खिलाफ रेप की तीसरी शिकायत दर्ज, पुलिस ने हिरासत में लिया केरल के पथनमथिट्टा जिले में दर्ज रेप केस को लेकर कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल को पुलिस ने रविवार तड़के पलक्कड़ से हिरासत में लिया। महिला की शिकायत के बाद राहुल के खिलाफ रेप का तीसरा केस दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शादी का झांसा देकर रेप, मारपीट, प्रेग्नेंट होने पर जिम्मेदारी से इनकार और पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है, जो पहले से दर्ज दो अन्य मामलों की भी जांच कर रही है। कांग्रेस ने आरोप सामने आने के बाद ममकूटथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं केरल असेंबली स्पीकर ए एन शमसीर ने कहा कि राहुल के खिलाफ अयोग्य ठहराने की कार्रवाई शुरू करने पर कानूनी सलाह ली जाएगी। सत्ता में हिस्सेदारी की कांग्रेस मांग के बीच DMK ने गठबंधन सरकार के विकल्प को नकारा तमिलनाडु में कांग्रेस की सत्ता में हिस्सेदारी की मांग के बीच डीएमके ने साफ कर दिया है कि राज्य में गठबंधन सरकार का कोई सवाल नहीं उठता। सीनियर डीएमके नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी ने रविवार को कहा कि सीएम एमके स्टालिन सहयोगी दलों के साथ सत्ता शेयर करने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह मांग करना उसका अधिकार है, लेकिन डीएमके कभी भी गठबंधन सरकार के पक्ष में नहीं रही है। अब तक राज्य में डीएमके ने हमेशा अपने दम पर सरकार चलाई है और आगे भी यही रुख रहेगा। तमिलनाडु कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता में हिस्सेदारी की मांग दोबारा उठाई है। हालांकि डीएमके नेतृत्व ने दो टूक कहा है कि भले ही गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाए, लेकिन सरकार डीएमके की ही होगी और सहयोगी दलों को सत्ता में भागीदारी नहीं मिलेगी। शाह बोले- भाजपा का लक्ष्य केरल में सरकार बनाना; तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत इस दिशा में पहला कदम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बीजेपी का लक्ष्य केरल में कमल के निशान पर सरकार बनाना है। उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत इस दिशा में पहला कदम है। शाह ने कहा कि बीजेपी केरल का विकास करना चाहती है और राज्य को राष्ट्रविरोधी ताकतों से बचाना चाहती है। उनके मुताबिक यह काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए ही कर सकता है। उन्होंने LDF और UDF पर आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर केरल की तरक्की रोकी है। शाह ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है। जयपुर में निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट और को-पायलट सुरक्षित जयपुर में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहा था। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की जयपुर ग्रामीण के रायसर के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया- हेलिकॉप्टर देहरादून (उत्तराखंड) से शनिवार शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचा था। इसके बाद हेलिकॉप्टर में फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। रविवार को मौसम साफ होने के बाद हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:02 बजे जयपुर में चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरी थी। रायसर के नजदीक वामनवाटी गांव में पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हमारी टीम हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी की जांच में जुटी हुई है। यह हेलिकॉप्टर ढिल्लों एविएशन का बेल 206-L4 कैटेगरी का है। उद्धव गुट के शिवसेना नेता और पूर्व विधायक दगडू सकपाल ने पार्टी छोड़ी, एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए उद्धव गुट के शिवसेना नेता और पूर्व विधायक दगडू सकपाल ने पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं। यह कदम उन्होंने बीएमसी चुनावों से पहले उठाया है। सकपाल ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना जॉइन की। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगर परिषद के 12 निलंबित कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर “गंदी और सांप्रदायिक राजनीति” करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा जनहित के अहम मुद्दों को सुलझाने में विफल रही है। राज्य में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। इनमें मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शामिल हैं। मतगणना 16 जनवरी को होगी। वाल्मीकि नाइक AAP के गोवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, पार्टी ने अमित पालेकर को जिला पंचायत चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद हटाया था आम आदमी पार्टी (AAP) ने वाल्मीकि नाइक को गोवा का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। नाइक से पहले अमित पालेकर AAP के गोवा प्रदेश अध्यक्ष थे। पार्टी ने उन्हें दिसंबर 2025 में जिला पंचायत चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया था। कश्मीर के कुपवाड़ा में आग से तीन मकान जले, बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी करनाह इलाके में 10 और 11 जनवरी की दरम्यानी रात भीषण आग लग गई। आग में तीन रिहायशी मकान और एक गौशाला जलकर तबाह हो गए। गौशाला में चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना के दौरान अब्दुल मजीद कुरैशी नाम के एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुजुर्ग अपने बेटे का घर पूरी तरह जलता देखकर बेहोश होकर गिर पड़े थे। अधिकारियों के मुताबिक, जिन मकानों को नुकसान पहुंचा, वे कंडी करनाह निवासी खालिद अहमद कुरैशी, दानिश अहमद कुरैशी और फारूक अहमद कुरैशी के थे। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां तंगधार से मौके पर पहुंचीं। पुलिस, सेना के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में SIR की निगरानी के लिए EC ने 4 और SRO नियुक्त किए पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की निगरानी करने के लिए चुनाव आयोग ने 4 और विशेष रोल पर्यवेक्षक (SRO) नियुक्त किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, रतन बिस्वास, विकास सिंह, संदीप रेवाजी राठौड़ और डॉ. शैलेश को SRO बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये SRO मतदाता सूची के पुनरीक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया की कड़ी निगरानी करेंगे और वैधानिक निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों का उद्देश्य पारदर्शिता, सटीकता और निर्देशों के एकरूप क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है। चुनाव आयोग ने SIR की निगरानी के लिए SRO के अलावा विभिन्न स्तरों पर अन्य पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। अधिकारी के मुताबिक, इसका मुख्य लक्ष्य मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर जनता का भरोसा मजबूत करना है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगी। दिल्ली में RWA चीफ की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले हुई पति की हत्या केस में मुख्य गवाह थी दिल्ली के शालीमार बाग की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(RWA) चीफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि 2023 में उसके पति विजेंद्र यादव की हत्या मामले में महिला मुख्य गवाह थी। इसी वजह से उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है। मृतक शालीमार बाग की रहने वाली थी और अपने इलाके की RWA की अध्यक्ष थी। महिला को सिर में गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 2023 में विजेंद्र यादव की पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या की गई थी। भरत यादव और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर मुकदमा चल रहा है। मुख्य आरोपी भरत यादव अभी भी फरार है। मृतक की बेटी ने कहा कि हत्या की योजना भरत ने ही बनाई थी। आरोपी को डर था कि मां उसे सजा दिलवाएंगी इसलिए भरत ने मां को भी मार दिया। UPSC परीक्षाओं में फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी, NDA-CDS एग्जाम में पायलट टेस्टिंग, सिस्टम ने 8 से 10 सेकेंड में चेहरा वैरिफाइ किया यूपीएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं में अब उम्मीदवारों का फेस ऑथेंटिकेशन होगा। परीक्षा केंद्र पर चेहरे को कैमरे से स्कैन कर आवेदन फॉर्म की फोटो से एआई तकनीक से मिलान किया जाएगा। पहचान मिलते ही प्रवेश मिलेगा। एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में पायलट सफल रहा, जहां 8 से 10 सेकंड में सत्यापन हुआ। मणिपुर में बम हमले के बाद पेट्रोल पंप बंद मणिपुर की इंफाल वैली और आसपास के क्षेत्रों में ईंधन का संकट खड़ा हो गया है। सभी पेट्रोल पंप संचालक शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स फ्रेटरनिटी ने पेट्रोल पंपों पर हमलों, बम विस्फोटों और वसूली के विरोध में यह हड़ताल शुरू की है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    WPL में DC vs GG:सोफी डिवाइन 42 गेंद पर 95 रन बनाकर आउट, 8 छक्के लगाए; गुजरात- 186/5
    Next Article
    पहला वनडे- भारत के 5 बैटर्स आउट:जैमिसन ने कोहली-जडेजा के बाद अय्यर को आउट किया; न्यूजीलैंड से जीत के लिए 56 रन चाहिए

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment