Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:तेलंगाना में जहर देकर 3 दिनों में 300 आवारा कुत्तों की हत्या, सरपंच समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    4 days ago

    तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में 300 आवारा कुत्तों की हत्या के मामले में 9 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने 9 जनवरी को श्यामपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में 6 जनवरी से तीन दिनों के भीतर लगभग 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। हत्या के बाद शवों को गांवों के बाहरी इलाकों में दफना दिया गया। एक्टिविस्ट का आरोप है कि गांवों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों समेत 8 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... सीनियर वाम नेता समीर पुतातुंडु का कोलकाता में निधन, सिंगुर-नंदीग्राम आंदोलन के दौरान CM ममता के साथ काम किया था पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ वाम नेता समीर पुतातुंडु का रविवार रात को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनकी उम्र 74 वर्ष थी। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, मुकुंदपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 11:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी अनुराधा हैं। समीर पुतातुंडु पश्चिम बंगाल के वाम आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रभावशाली नेता थे। बाद में वैचारिक मतभेदों के चलते उन्होंने सैफुद्दीन चौधरी के साथ पार्टी छोड़ी और पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक सोशलिज़्म (PDS) की सह-स्थापना की। हालांकि, इस पार्टी को चुनावी स्तर पर खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने सिंगुर और नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चले आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। ये आंदोलन 2000 के दशक के उत्तरार्ध में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस खबर से बेहद आहत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि सिंगुर-नंदीग्राम आंदोलन के दौरान उन्होंने समीर पुतातुंडु के साथ काम किया था और इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़ी हैं। केरल में कार-पिकअप वैन की टक्कर, 3 की मौत; दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल केरल के कोझिकोड जिले के कुन्नामंगलम में सोमवार सुबह कार और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 2.50 बजे हुआ। मृतकों की पहचान वायनाड जिले के वावद निवासी निहाल, एंगापुझा निवासी सुबिक और पोझुथाना निवासी समीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, निहाल और सुबिक कार से कोडुवल्ली की ओर जा रहे थे, जबकि समीर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन चला रहे थे। टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फायर फोर्स के कर्मियों ने हाइड्रोलिक कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। तेलंगाना के हनमकोंडा में 3 दिन में 300 आवारा कुत्तों की मौत; सरपंच-सचिवों पर जहर देने का आरोप, 9 पर केस तेलंगाना के हनमकोंडा में लगभग 300 आवारा कुत्तों को मारे जाने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। 9 जनवरी को दायर शिकायत में पशु कल्याण कार्यकर्ताओं अडुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने आरोप लगाया कि 6 जनवरी से तीन दिनों में शायमपेट और अरेपल्ली गांवों में 300 आवारा कुत्तों को मार दिया गया। कार्यकर्ताओं ने सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों पर कुत्तों को जहर देने और बाद में शवों को गांवों के बाहरी इलाकों में फेंकने के लिए दो लोगों को काम पर रखने का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर, शायमपेट पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की संबंधित धाराओं और अन्य लागू कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है। करूर भगदड़ मामला: एक्टर विजय दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे करूर भगदड़ मामले में एक्टर और TVK प्रमुख विजय सोमवार को दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे। विजय की पार्टी ने सुरक्षा मांगी है। यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलुस्वामीपुरम में एक रैली के दौरान हुई थी। हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। विजय की स्पीच के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी।
    Click here to Read More
    Previous Article
    4 Things to keep in your wallet to attract wealth
    Next Article
    इंदौर में दूषित पानी से 23वीं मौत:कई दिनों से 3 मरीज वेंटिलेटर पर; 13 मरीजों का ICU में चल रहा इलाज

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment