Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:ओडिशा में 1 फरवरी से बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

    2 weeks ago

    ओडिशा में 1 फरवरी से बिना वैध PUC प्रमाणपत्र वाले वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह कोई नया नियम नहीं है और खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए जरूरी है। मंत्री ने कहा कि इस नियम को लागू करने के लिए पहले ही पत्र जारी किया जा चुका है। उन्होंने जनता के विरोध पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओडिशा में AQI खराब है। हालांकि, भारी जुर्माने को लेकर उठ रही शिकायतों पर उन्होंने समीक्षा का आश्वासन दिया। यह कदम दिल्ली में लागू सख्त एंटी-पॉल्यूशन उपायों की तर्ज पर उठाया गया है। दिल्ली में भी बिना वैध PUC वाले वाहनों को ईंधन नहीं दिया जा रहा है और GRAP-IV के तहत अतिरिक्त पाबंदियां लागू हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू कश्मीर में रिहायशी इलाके के मकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी में एक तीन मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केरल में गलती से पत्थर निगलने से एक साल के बच्चे की मौत केरल के मलप्पुरम जिले के चंगरामकुलम में एक साल के बच्चे असलम नूह ने रविवार शाम घर के आंगन में खेलते हुए गलती से पत्थर निगल लिया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार बच्चे के गले में पत्थर अटक गया, जिससे सांस लेने में तकलीफ हुई और रात में उसकी मौत हो गई। बच्चा महरूफ और रुमाना का बेटा था, जो कोय्यमकोट्टु, थेकुमुरी, पलिक्कारा का रहने वाला था। पहले उसे चंगरामकुलम के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर कोट्टाक्कल के अस्पताल में शिफ्ट किया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मुंबई में 28 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं मुंबई के अंधेरी वेस्ट के फोर बंगला इलाके में स्थित अदानी वेस्टर्न हाइट्स नामक 28 मंजिली आवासीय इमारत के सातवें फ्लैट में रविवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार आग बिजली के तारों और उपकरणों तक सीमित रही, जिसे फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में ही बुझा दिया। घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का सटीक कारण का अभी पता नहीं चला है, जांच जारी है। दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बगल में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को बंगला मिला भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को दिल्ली में बंगला मिल गया है। 9 सुनहरी बाग रोड वाला उनका बंगला टाइप 8 श्रेणी का है और 3 एकड़ में फैला है। यह केंद्र सरकार के सर्वाधिक विशेष और उच्चस्तरीय आवासों में है। इसे शीर्ष संवैधानिक एवं राजनीतिक पद वाले लोगों को दिया जाता है। वीवीआईपी इलाके के इस बंगले के बगल में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आवास है। नितिन का बंगला आधुनिक और सुरक्षित जीवनशैली के लिए तमाम सुविधाओं से लैस है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर 9 जनवरी से 3 महीने के लिए बंद होगा, महाशिवरात्रि पर बस 7 दिन के लिए खुलेगा पुणे के श्री क्षेत्र भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर को 9 जनवरी से तीन महीने के लिए बंद किया जाएगा। यह निर्णय 2027 में नासिक कुंभ मेले को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान मंदिर परिसर में विकास कार्य होंगे। हालांकि, महाशिवरात्रि के मौके पर 12 से 18 फरवरी तक एक सप्ताह के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोला जाएगा। राज्य सरकार की विशेष योजना के तहत कई कार्य किए जाएंगे। चेन्नई एयरपोर्ट पर TVK चीफ विजय से धक्का-मुक्की, कार में जाने के दौरान गिर पड़े तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के चीफ और एक्टर विजय के साथ भीड़ ने धक्का मुक्की की। एक्टर कार में बैठते समय फिसलकर गिर पड़े। घटना तब हुई तब विजय मलेशिया से लौटने के बाद एयरपोर्ट के एग्जिट एरिया की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान उनके आसपास भारी भीड़ थी। कार में बैठने से ठीक पहले भीड़ बढ़ने पर उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और कार में बैठने में मदद की। विजय मलेशिया में अपनी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी। एक्टर ने रविवार को एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गुजरात के कच्छ का सफेद रण देखने एक दिन में 50 हजार पर्यटक पहुंचे गुजरात के कच्छ में विश्वविख्यात सफेद रण इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। नए साल की छुट्टियों के चलते देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ-साथ स्कूल टूर पर आए छात्र भी बड़ी संख्या में धोरडो पहुंच रहे हैं। रविवार को सुबह से रात तक अनुमानित 50 हजार पर्यटक सफेद रण पहुंचे। पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वॉच टावर पर लेजर लाइट शो और कच्छ की लोकसंस्कृति का आनंद लिया। इसके अलावा, न्यू ईयर और 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के चलते आने वाले दिनों में पर्यटक और बढ़ने की संभावना है। रण उत्सव के कारण धोरडो, टेंट सिटी और भुज के सभी होटल, रिसॉर्ट हाउसफुल हैं। कच्छ में समुद्र के पानी के सूखने और उसके बाद बचे नमक की मोटी परत के कारण सफेद दिखाई देता है, जो मानसून के बाद सूखकर एक विशाल, चमकदार सफेद खारे रेगिस्तान में बदल जाता है, जिसे सफेद रण कहते हैं नए साल से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, एक दिन में करीब 24 हजार चालान नए साल के जश्न से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहरभर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक दिन में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 23,985 चालान काटे गए। अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 19,227 चालान ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने के मामलों में किए गए। 27 दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में विशेष जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 226 चालान जारी किए गए। इस अभियान में खतरनाक ड्राइविंग के 86, बिना हेलमेट के 2,194, ट्रिपल राइडिंग के 266, गलत दिशा में वाहन चलाने के 1,941 और काली फिल्म (टिंटेड ग्लास) लगाने पर 45 चालान काटे गए। ओवर-स्पी वॉयलेशन डिटेक्शन (OSVD) और रेड-लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरों की मदद से ओवरस्पीडिंग के 13,833 और रेड लाइट जंप करने के 5,394 ई-चालान जारी किए गए। बंगाल में वोटर लिस्ट से हटे 32 लाख लोग सुनवाई को उमड़े, 3,234 SIR केंद्रों पर दूसरे दिन भी चली कार्रवाई पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत रविवार को दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रही। राज्य के 3,234 केंद्रों के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। पहले चरण में उन 32 लाख लोगों की सुनवाई हो रही है, जिनका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं मिला था। ऐसे लोगों को ‘अनमैप्ड वोटर्स’ कहा जा रहा है। सुनवाई के पहले चरण में ऐसे लोगों को ही बुलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा 16 दिसंबर को SIR के बाद जारी ड्राफ्ट लिस्ट में विभिन्न कारणों से 58 लाख से अधिक वोटर्स के नाम हटा दिए गए थे। उधर, बाकुड़ा के रानीबंद में काम के दबाव में बीएलओ हाराधन मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग SIR के नाम पर बुजुर्गों और दिव्यांगों पर अत्याचार कर रहा है। TMC सांसद पार्था भौमिक ने कहा, बुजुर्गों को अपने घरों से दूर निर्वाचन आयोग के शिविरों में घंटों तक कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। आयोग ऐसे लोगों के घरों में जाए।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Cristiano Ronaldo named Best Middle East Player at Globe Soccer Awards 2025 in Dubai
    Next Article
    पूर्व सांसद की बेटी की दिग्विजय पर कार्रवाई की मांग:निधि चतुर्वेदी ने लिखा- ऊल-जलूल बयानबाजी राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुंह पर तमाचा

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment