SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:ममता बनर्जी बोली-विकास की बात करने पर अपमान झेलती हूं; बंगाली भाषा में बात करने की अपील की

    1 day ago

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि वे बिना किसी डर के बंगाली भाषा में बात करें। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली बोलने वाले प्रवासी मजदूरों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। ममता ने कहा, “मैं रोज अपमान झेलती हूं, क्योंकि मैं बंगाल के विकास की बात करती हूं।” अगस्त में भी उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार बंगाली भाषियों को अलग-अलग राज्यों में हो रहे उत्पीड़न से बचाने में नाकाम रही है। आज की बाकी खबरें... राहुल गांधी की पुरानी याचिका पर कोर्ट में पेश होने की मांग, सावरकर की परपोती ने अर्जी दायर की वीर सावरकर की परपोती सत्यकी सावरकर ने पुणे की अदालत में अर्जी देकर कहा कि राहुल गांधी खुद कोर्ट आकर बताएं कि अगस्त में दायर की गई जान के खतरे वाली अर्जी उनकी अनुमति से दी गई थी या नहीं। यह अर्जी बाद में राहुल गांधी के वकील ने वापस ले ली थी और कहा था कि वह बिना राहुल गांधी से पूछे दाखिल की गई थी। सत्यकी सावरकर का कहना है कि उस अर्जी में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र कर सावरकर परिवार की छवि खराब की गई। उनका कहना है कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं, इसलिए वकील पर दोष डालना सही नहीं। राहुल गांधी के वकील ने कहा कि उन्हें पहले से स्थायी छूट मिली हुई है, इसलिए कोर्ट में बुलाना जरूरी नहीं। ईडी ने 346 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में कार्रवाई की, दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक में छापे मारे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक में छापेमारी की। यह कार्रवाई हरियाणा की एक पावर सेक्टर कंपनी और उसके प्रमोटर्स से जुड़े 346 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड मामले की जांच के तहत की गई। जांच गुरुग्राम स्थित हाइथ्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और इसके निदेशकों अमूल गबरानी व अजय कुमार बिश्नोई समेत अन्य के खिलाफ चल रही है। ईडी का मामला सीबीआई की फरवरी 2025 की एफआईआर पर आधारित है। आरोप है कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए कर्ज को अपनी जुड़ी कंपनियों में घुमा कर भारी नुकसान पहुंचाया। ईडी ने एनसीआर में पांच, चेन्नई में तीन और बेंगलुरु में एक जगह छापे मारे। कंपनी पर 2009 से 2015 के बीच फर्जी लेन-देन के ज़रिये रकम घुमाकर गबन करने और बैंकों के हितों को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिला मरणोपरांत पीवी नरसिम्हा राव स्मृति अर्थशास्त्र पुरस्कार दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के आर्थिक परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवॉर्ड से मरणोपरांत सम्मानित किया गया है। हैदराबाद स्थित पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल फाउंडेशन (पीवीएनएमएफ) ने बताया- यह पुरस्कार उनकी ओर से उनकी पत्नी गुरशरण कौर द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पिछले सप्ताह प्राप्त किया। पूर्व योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस के विशिष्ट फेलो मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने इसे प्रदान किया। यह पुरस्कार पीवीएनएमएफ द्वारा अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए स्थापित किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट में लिखा- ट्रंप के सामने समर्पण भारतीयों का अपमान है AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रंप के सामने समर्पण भारतीयों का अपमान है। उन्होंने लिखा- ट्रंप को खुश करने के लिए देशभर के कपास किसानों को दांव पर लगाया जा रहा है। केजरीवाल ने ये पोस्ट पीएम मोदी की टिप्पणियां और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को कम करने का आह्वान करने के बाद की। उन्होंने लिखा- दोनों देशों के बीच किस तरह की बातचीत चल रही है? केवल एकतरफा बातें? हमारे किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोजगार को दांव पर रखकर, भारतीय बाजार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोल दिया जा रहा है। अगर पूरा भारतीय बाजार अमेरिकियों के नियंत्रण में आ गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? उन्होंने जोड़ा- ऐसी टिप्पणियां संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने समर्पण के बराबर हैं। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बस पलटी, 2 की मौत और 12 घायल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से ऋषिकेश मार्ग पर खाड़ी के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पैसेंजर बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 12 यात्री घायल हैं। मृतकों में बस ड्राइवर भी शामिल है। बस गुट्टू-घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। हिजबुल आतंकी अमीन बाबा के फरार होने के मामले में SIA की अनंतनाग में छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को पुलवामा और अनंतनाग जिलों में छापेमारी की। यह कार्रवाई हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अमीन बाबा के फरार होने के मामले की जांच के तहत की गई। पुलिस के बताया कि पुलवामा के अवंतीपोरा और अनंतनाग के बिजबेहरा इलाकों में तलाशी ली गई। अमीन बाबा साल 2005 में वाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भाग गया था। पिछले साल दिसंबर में सरकार ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पूर्व बीजेपी विधायक गुंडप्पा वकील डिजिटल अरेस्ट ठगी के शिकार, 30 लाख गंवाए कर्नाटक के औरद से पूर्व बीजेपी विधायक गुंडप्पा वकील के साथ साइबर ठगी हुई। स्कैम में फंसकर पूर्व विधायक ने ₹30.99 लाख गंवा दिए। पुलिस के मुताबिक, ठगों ने खुद को सीबीआई, ईडी के अधिकारी और जज बताया था। उन्होंने वकील पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा। ठगों ने नकली ऑनलाइन कोर्ट सुनवाई भी की। भाजपा विधायक ने पहले 10 लाख, फिर 20 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। वकील की शिकायत पर सीसीबी साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो महीने पहले भी रमनगर जिले में इसी तरह के डिजिटल अरेस्ट में फंसाकर एक बीईएसकॉम कांट्रैक्ट कर्मचारी ने आत्महत्या की थी। ED ने 86 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक विधायक को गिरफ्तार किया प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध कच्चा लोहा (Iron ore) एक्सपोर्ट मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कर्नाटक के करवार से विधायक सतीश कृष्णा सेल को गिरफ्तार किया है। उन्हें कल देर रात ईडी के बेंगलुरु जोनल कार्यालय द्वारा हिरासत में लिया गया और आज अदालत में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी 13 और 14 अगस्त, 2025 को करवार (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में कई स्थानों पर पीएमएलए, 2002 के तहत की गई तलाशी बाद हुई है। जांचकर्ताओं ने पाया कि सतीश सेल ने व्यावसायिक इकाइयों और बंदरगाह अधिकारियों के साथ मिलीभगत से 86.78 करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट को सुविधाजनक बनाया जो अंकोला वन विभाग के जब्ती आदेशों के अधीन था। तलाशी के दौरान ईडी ने सेल के आवास से 1.41 करोड़ रुपये नकद, श्री लाल महल लिमिटेड के कार्यालय से 27 लाख रुपए नकद और सेल परिवार के बैंक लॉकर से 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण/बुलियन जब्त किए। इसके अलावा आरोपी इकाइयों के बैंक खातों में लगभग 14.13 करोड़ रुपए को फ्रीज कर दिया गया। एजंसी ने अपराध साबित करने वाले दस्तावेज, ईमेल और रिकॉर्ड भी बरामद किए। आज की बाकी खबरें... मेंगलूर में परफ्यूम फैक्ट्री में आग, किसी के घायल होने के खबर नहीं; जांच जारी मेंगलूर के बैकंपडी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह एक परफ्यूम बनाने वाली कंपनी, एरोमाजेन प्राइवेट लिमिटेड, में आग लग गई। आग सुबह करीब 5 बजे लगी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। पनंबुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। दिल्ली में कैब ड्राइवर पर कॉलेज स्टूडेंट के सामने अश्लील हरकत करने का आरोप, गिरफ्तार दिल्ली में एक 48 साल के कैब ड्राइवर को एक स्टूडेंट के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार को मौरिस नगर इलाके में हुई। स्टूडेंट कॉलेज जाने के लिए कैब में बैठी थी, तभी ड्राइवर ने गलत हरकत शुरू कर दी। स्टूडेंट तुरंत कैब से उतर गई और बाद में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने स्टूडेंट की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर, लोम शंकर, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और स्टूडेंट का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने यमुना में लगाई छलांग, तलाश जारी दिल्ली में यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज से बुधवार सुबह एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। जानकारी मिलने के बाद से महिला की तलाश जारी है। एक चश्मदीद ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है। महिला अपने बेटे के साथ पुल पर आई और नदी में कूद गई। उसका बेटा मेरे पास रोता हुआ आया। इसके बाद हमने पुलिस को जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट बोला- नियमों में रोक तो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित सीटों पर नहीं जा सकते सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि यदि किसी भर्ती के नियमों में स्पष्ट रूप से रोक हो, तो आरक्षित वर्ग के वे उम्मीदवार जो फीस या उम्र में छूट लेकर जनरल कैटेगरी की ओपन प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, उन्हें बाद में अनारक्षित सीटों पर चयन के लिए नहीं माना जा सकता। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने इस टिप्पणी के साथ इस संबंध में त्रिपुरा हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह तय करना हर केस के तथ्यों पर निर्भर करेगा कि क्या छूट लेकर ओपन कैटेगरी में शामिल हुए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित सीटों पर चयन के योग्य हैं या नहीं। यह मामला केंद्र सरकार की उस अपील से जुड़ा था, जिसमें त्रिपुरा हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट ने उन याचिकाकर्ताओं को अनारक्षित श्रेणी में चयन के लिए विचार करने का निर्देश दिया था, जिन्होंने ओबीसी कैटेगरी में उम्र की छूट लेकर कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद के लिए आवेदन किया था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन:दावा- बिहार में चुनाव हैं, इसलिए SIR पहले हुआ; अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी
    Next Article
    डिप्टी CM बोले-कांग्रेस की वजह से नेपाल में ऐसे हालात:नेपाल से भागे 10 कैदी सीतामढ़ी बॉर्डर पर अरेस्ट; इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 10 हजार गाड़ियां फंसी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment