SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:मुंबई की 24 मंजिला बिल्डिंग में आग; एक महिला की मौत, 18 लोग घायल

    3 days ago

    मुंबई के दहिसर ईस्ट स्थित शांति नगर की न्यू जनकल्याण सोसाइटी की 24 मंजिला इमारत में रविवार दोपहर आग लग गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। वहीं, एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग दोपहर करीब 3 बजे सातवीं मंजिल में लगी और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेसमेंट में खराब इलेक्ट्रिक वायर से आग लगी, जो इलेक्ट्रिकल डक्ट से ऊपर तक पहुंची। इसे लेवल-2 फायर घोषित किया गया। भारी धुएं के कारण दमकलकर्मियों को रेस्क्यू में दिक्कत आई। मौके पर सात फायर इंजन और कई इमरजेंसी वाहन भेजे गए। अब तक 36 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पतालों में भर्ती किया गया। रोहित अस्पताल में भर्ती एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि एक दिव्यांग बच्ची और 4 साल का बच्चा गंभीर हालत में हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- दुष्कर्म के मामले में बच्चे की गवाही ही सजा के लिए काफी दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 12 साल कैद की सजा बरकरार रखी। जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने 3 सितंबर को आरोपी टॉनी की अपील खारिज करते हुए कहा- कानून का सिद्धांत है कि यदि पीड़िता की गवाही अकेली हो लेकिन विश्वसनीय हो, तो दोषसिद्धि कायम रह सकती है। FIR के मुताबिक, आरोपी वर्कशॉप में काम करता था और बच्ची को चाउमीन-कचौरी का लालच देकर दुकान में उससे रेप करता था। उसने बच्ची को धमकाया कि अगर किसी को बताया तो नाले में डुबोकर मार देगा या लकड़ी की तरह काट देगा। मुंबई: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान करंट लगने से 1 की मौत, 5 झुलसे मुंबई में रविवार सुबह गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस गए। घटना साकीनाका के खैरानी रोड पर सुबह करीब 10.45 बजे हुई। बिजली का तार लटक रहा था, तभी गणेश प्रतिमा उससे टच हुई और करंट फैल गया। प्रतिमा के संपर्क में आए 6 लोग सुभांशु कामत (20), तुषार गुप्ता (20), धर्मराज गुप्ता (49), करण कनोजिया (14) और अनुश गुप्ता (6) झुलस और बीनू सुकुमारन कुमारण (36) झुलसे थे। इलाज के दौरान कुमारण की मौत हो गई। बाकियों का इलाज जारी है। ओडिशा के मदरसे में यौन उत्पीड़न के बाद पांच नाबालिगों ने 12 साल के लड़के का मर्डर किया, सेफ्टिक टैंक में डाली लाश ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक मदरसे में एक नाबालिग छात्र की 5 नाबालिगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी नाबालिगों को पकड़ लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि पांचो नाबालिग मृतक का लंबे समय से यौन शोषण कर रहे थे। पीड़ित कटक जिले का रहने वाला था और नीलापल्ली के एक मदरसे में पढ़ता था। उसके साथ सीनियर छात्रों ने पहले भी मारपीट की थी। आरोपियों ने पूछताथ में कबूल किया कि 2 सितंबर को पांचों नाबालिगों ने मिलकर उस पर हमला किया। उसका गला घोंट दिया और शव को खाली पड़े सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी 13 से 15 साल के हैं। पांचों पर पॉक्सो अधिनियम, 2012 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। झारखंड: चाईबासा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर झारखंड के चाईबासा में पुलिस और कोबरा बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ में एक 10 लाख का इनामी नक्सली मारा गया। झारखंड पुलिस प्रवक्ता और आईजी ऑपरेशन्स माइकल राज एस ने बताया कि मौके से एसएलआर राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। मैतेई बोले-समझौता शांति की ओर कदम, कुकी ने दी चेतावनी-खुली आवाजाही नहीं मैतेई संगठन अरंबाई तेंगगोल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार और दो प्रमुख कुकी-जो समूहों के बीच फिर से तय शर्तों पर हुआ सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (एसओओ) समझौता मणिपुर में शांति लाने की दिशा में एक अहम कदम है। वहीं, कुकी-जो समुदाय के दो प्रमुख संगठनों- कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) और यूनाइटेड पीपल्स फ्रंट (यूपीएफ) ने साफ किया है कि नेशनल हाईवे-2 को खोलना बफर जोन में बिना रोकटोक आवाजाही की मंजूरी नहीं है। इस कदम को गलत तरीके से पेश न किया जाए। केएनओ और यूपीएफ ने केंद्र के साथ ऑपरेशन सस्पेंशन समझौते को आगे बढ़ाया है। इसके तहत मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने, संवेदनशील इलाकों से कैंप हटाने और स्थायी शांति के लिए समाधान पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले इंफाल में भव्य मंच तैयार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मणिपुर दौरे को देखते हुए इंफाल के कांगला किले में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। सफाई तेजी से चल रहा है। मंच के सामने 15 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना:वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला
    Next Article
    हिमाचल में अब तक 350+ लोगों की मौत:₹4.07 लाख करोड़ का नुकसान; उत्तराखंड में बादल फटा, मोदी 9 सितंबर को पंजाब जाएंगे

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment