SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- मुझे जानकारी नहीं थी कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी ने किया

    22 hours ago

    कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने एबीवीपी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। वो तिप्तूर में रानी अब्बक्का की जयंती पर निकले जुलूस में श्रद्धांजलि देने रुके थे। उन्हें नहीं पता था कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी ने किया। परमेश्वर ने कहा-मैं सच्चा कांग्रेसी हूं, मरते दम तक कांग्रेसी रहूँगा। मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं। परमेश्वर के अखिल एबीवीपी द्वारा आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल न होने पर विवाद हो रहा है। आज की अन्य बड़ी खबरें... राज ठाकरे की पार्टी ने कपिल शर्मा को दी चेतावनी, कहा- मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहकर बुलाना बंद करो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) नेता अमेय खोपकर ने गुरुवार को कपिल शर्मा को अपने शो पर मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहकर 'अपमान' करने को लेकर चेतावनी दी है। खोपतकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- अगर यह प्रथा नहीं रुकी तो वे 'जोरदार आंदोलन' शुरू करेंगे। खोपकर ने आगे कहा- अगर यह गलती से हुआ है, तो गलती सुधारो। आपके शो पर जो भी आते हैं, चाहे वे सेलिब्रिटी हों या एंकर, उन्हें पहले बता दें कि वे मुंबई को बॉम्बे या बंबई न कहें। उन्हें मुंबई कहना चाहिए। कपिल शर्मा वर्तमान में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' होस्ट करते हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। शो का तीसरा सीजन 21 जून को प्रीमियर हुआ था। सोनिया गांधी के खिलाफ वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी को लेकर दायर याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को सोनिया गांधी के खिलाफ वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी के आरोप में दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। यह याचिका विकास त्रिपाठी नाम के शख्स ने दायर की थी। याचिका में सोनिया गांधी पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने कहा- याचिका में लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा- मैच तो रविवार को होना ही है। इस पर सुनवाई नहीं होगी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मैच है। याचिकाकर्ता ने 14 सितंबर को होने वाले मैच से पहले सुनवाई की मांग की थी। तमिलनाडू में पति ने दरांती से काटा पत्नी और प्रेमी का सिर, कटे सिरों को टू-व्हीलर पर बांधकर पहुंचा वेल्लोर सेंट्रल जेल तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 48 वर्षीय कोलांजी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। कटे सिरों को टू व्हीलर पर वेल्लोर सेंट्रल जेल पहुंचा और सरेंडर किया। पुलिस के मुताबित आरोपी को 37 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी पर थंगारासु नामक व्यक्ति के साथ अफेयर का शक था। घर से दूर होने का बहाना बनाकर कोलांजी वापस लौटा और दोनों को छत पर साथ पाया। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। वंजारम पुलिस ने घर से बिना सिर वाले शव बरामद किए हैं और आगे की जांच जारी है। मोदी और इटली पीएम का एआई से अश्लील वीडियो बनाया था, रायबरेली का शख्स गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के रायबरेली से गुरुवार को एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एआई से बनी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम दुर्गेश कुमार है, जो बछरावां थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव का निवासी है। रायबरेली पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सोशल मीडिया पर फेक जानकारी का प्रसार रोका जा सके। जांच जारी है। तेलंगाना के नक्सली इलाके से दो सगे भाई गिरफ्तार, मुंबई के हाई सिक्योरिटी जोन से 2 राइफल-40 कारतूस किए थे चोरी मुंबई क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना के नक्सली इलाके से दो भाइयों राकेश और उमेश को मुंबई के हाई सिक्योरिटी जोन से दो राइफल और 40 जिंदा कारतूस चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राज तिलक रोशन के मुताबिक 6 सितंबर को कफ परेड पुलिस स्टेशन में चोरी को लेकर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गई। विजुअल में दिखा कि एक आरोपी ने राइफल और कारतूस चुराए जबकि उसका भाई बाहर इंतजार कर रहा था। फिर दोनों ट्रेन से तेलंगाना भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 9 विशेष टीमों का गठन किया। दोनों भाईयों की पहचान राकेश और उमेश के रूप में हुई जिन्हें तेलंगाना के नक्सली इलाके से पकड़ा गया। एअर इंडिया की दिल्ली-सिंगापुर फ्लाइट में खराबी, दो घंटे फ्लाइट में बैठाए रहने के बाद 200+ यात्रियों को उतारा दिल्ली में बुधवार रात एअर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर फ्लाइट संख्या AI2380 में खराबी आ गई। इसके कारण 200 से ज्यादा यात्रियों को लगभग दो घंटे तक फ्लाइट में बैठे रहने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। फ्लाइट को रात लगभग 11 बजे दिल्ली से रवाना होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई। फ्लाइट में मौजूद PTI के एक पत्रकार के अनुसार, एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली सप्लाई में खराबी थी। लगभग दो घंटे तक बैठाए रहने के बाद, सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया। हालांकि, यात्रियों को फ्लाइट से उतारने का कोई खास कारण नहीं बताया। एअर इंडिया की ओर से भी तत्काल कोई बयान नहीं आया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में यात्री फ्लाइट के भीतर गर्मी से परेशान दिखे। वे हवा करने के लिए अखबारों और मैगजीन का इस्तेमाल करते दिखाई दिए। साल के अंत तक पूरे देश में SIR की तैयारी, चुनाव आयोग ने राज्यों से पुराने रिकॉर्ड मंगवाए चुनाव आयोग जल्द पूरे देश में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तारीख तय करेगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रक्रिया साल के अंत से पहले शुरू हो सकती है। आयोग का मकसद है कि वोटर लिस्ट से अवैध प्रवासियों को हटाया जाए और कोई भी योग्य नागरिक छूटे नहीं। बुधवार को दिल्ली में राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि अगले साल 5 राज्यों (असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी) में विधानसभा चुनाव हैं। इसलिए SIR की प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकते हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेजों को आसान बनाया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Scorpio Relationships: Best and Worst Zodiac Pairings
    Next Article
    विनेश फोगाट पर भड़के ग्रामीण:बोले- 100 फोन किए, उठाया नहीं, पानी उतरा तो आ गईं; कांग्रेस MLA बोलीं- अब क्या मेरा भूत आया

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment