Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर आग लगी

    1 day ago

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आज की बाकी बड़ी खबरें... हैदराबाद में गैस रिफिलिंग सेंटर में भीषण आग लगी, 10 से 15 सिलेंडर में धमाके की आशंका तेलंगाना के हैदराबाद स्थित कुकटपल्ली के राजीव गांधी नगर में बुधवार सुबह एक गैस रिफिलिंग सेंटर में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। घटनास्थल से आए वीडियो में दिखा कि गैस रिफिलिंग सेंटर से तेज लपटें उठ रही थी। साथ में सिलेंडरों में धमाकों की आवाज भी आ रही थी। आग में लगभग 10 से 15 छोटे सिलेंडरों के फटने की आशंका है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग सेंटर अवैध था। ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स पैकेट में धमाका, आठ साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी गई ओडिशा के शागरदघाट गांव में चिप्स से 8 साल के बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई। बच्चा चिप्स का पैकेट लेकर रसोई में गया था, तभी वह पैकेट गैस चूल्हे के पास गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसका असर सीधे बच्चे के चेहरे पर पड़ा और उसकी एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिजन ने चिप्स कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेट की सामग्री की जांच की जाएगी। चिप्स का पैकेट आग से दूर रखें। क्योंकि, इसमें नाइट्रोजन गैस भरी जाती है। आग के पास जाने पर गैस तेजी से फैलती है। इससे पैकेट फटता है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोयला खदान ढही; 3 शव बरामद पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार को एक कोयला खदान ढह गई, जिससे पांच लोग मलबे में फंस गए। बीजेपी विधायक अजय पोद्दार के मुताबिक, पांच लोगों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि उनकी मौजूदगी में तीन शव बरामद किए गए। जब खदान में हादसा हुआ, तब ये लोग एक छोटी सुरंग से कोयला निकाल रहे थे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Wordle Answer Today (January 14): Puzzle #1670 Too Hard For You? Check Hints, & Solution
    Next Article
    Kuwait Airways adds new direct flights to 5 dream destinations in 2026: Connects Gulf to Mediterranean, Asian getaways

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment