Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में होगा निर्णायक मुकाबला:18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगे दोनों टीमों के खिलाड़ी

    15 hours ago

    भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को इंदौर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर सबसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, मो. सिराज, कोच गौतम गंभीर भी पहुंचे। टीम के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग बसों का इंतजाम किया गया। इस बीच एयरपोर्ट और होटल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इंदौर आने वाले हैं। इसको लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेंगी। दोनों टीमें 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी। शाम के सत्र में कुछ खिलाड़ी अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं। वहीं दोनों टीमें अगले दो दिन तक दोनों टीमें दोपहर और शाम के सत्र में ऑफिशियल प्रैक्टिस करेंगी। इस स्टेडियम की क्षमता 26 हजार दर्शकों की है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक 7 वनडे मैच हो चुके हैं। अब तक सभी भारत ने जीते हैं। इंदौर में पिछला वनडे मुकाबला 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। साफ रहेगा इंदौर का मौसम मैच के दिन इंदौर में पूरे दिन में धूप निकलेगी। जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेम्परेचर 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राजकोट में ओस इतनी ज्यादा नहीं होगी कि गेंद पकड़ने में दिक्कत हो, लेकिन ठंडे मौसम की वजह से पिच थोड़ी तेज हो सकती है। जानिए कैसी है इंदौर की पिच होलकर स्टेडियम के चीफ पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने बताया कि पिच बनाने में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। पिच लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इंदौर में पहले भी हाई-स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिले हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। क्यूरेटर के मुताबिक, ठंड के मौसम की वजह से मैच के दौरान ओस अहम भूमिका निभा सकती है। जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी, उसे ड्यू के कारण परेशानी हो सकती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलेगा। ओस के चलते मिट्टी गेंद को थोड़ा होल्ड करती है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है। मैच कहां देख सकते हैं? भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार एप पर होगी। आप दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं। तस्वीरोंं में देखिए इंदौर में टीम इंडिया... भारत में न्यूजीलैंड का वनडे परफॉर्मेंस सबसे कमजोर भारत ने सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 121 वनडे खेले गए। 63 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई रहा। भारत में कम से कम 20 वनडे मैच खेलने वाली विदेशी टीमों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड सबसे खराब है। न्यूजीलैंड ने भारत में अब तक 41 में से सिर्फ 8 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 32 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। सीरीज बराबरी पर आई, इंदौर का मैच निर्णायक दोनों टीमों की तीन मैच की श्रंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इंदौर का मैच जीतने वाली टीम श्रंखला पर कब्जा करेगी। वैसे इंदौर में अब तक हुए सात इंटरनेशल वन डे मैच में से सभी भारत ने जीते हैं। इसलिए यहां भारत के जीत का अनुमान ज्यादा है। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। कीवियों ने बुधवार को 285 रन का टारगेट 47.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। यह न्यूजीलैंड भारत में सबसे बड़ा रन चेज है। डेरिल मिचेल ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 117 बॉल पर नाबाद 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा, विल यंग ने 87 रन बनाए। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट 284 रन बनाए। केएल राहुल ने 92 बॉल पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। कप्तान शुभमन गिल ने 56, रोहित शर्मा ने 24 और विराट कोहली ने 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड से क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट झटके। ये खबर भी पढ़ें... 18 जनवरी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मैच देखने आने वाले हजारों दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। दर्शक अपने वाहनों की पार्किंग एसजीएसआईटीएस परिसर के मैदान और बाल विनय मंदिर परिसर में कर सकेंगे। इन पार्किंग स्थलों पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की ओर से समतलीकरण, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैनर, दिशा सूचक फ्लेक्स और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो।पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read More
    Previous Article
    Decades-old skeletal remains washed ashore in washington identified as former Oregon mayor
    Next Article
    $700 billion for Greenland? Here's what we know about selling price of Arctic nation

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment