SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भारत-EU के बीच FTA को लेकर 13वें-राउंड की बातचीत पूरी:कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के 60% चैप्टर्स कंपलीट

    9 hours ago

    भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) जल्द ही फाइनल हो जाएगा। दोनों देशों के बीच 13वें राउंड की बातचीत आज (13 सितंबर, शनिवार) नई दिल्ली में पूरी हो गई है। दोनों देशों ने कहा कि ये डील अगर बैलेंस्ड और फेयर हुई, तो दोनों तरफ के लोगों और बिजनेस को जबरदस्त फायदे मिलेंगे। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने आज EU के ट्रेड कमिश्नर मारोस शेफकोविच और एग्रीकल्चर एंड फूड कमिश्नर क्रिस्टोफ हांसेन का स्वागत किया। EU के अधिकारी 13 सितंबर तक भारत में हैं, ताकि बिजनेस टाईज को और मजबूत किया जा सके। उनका ये दौरा 13वें राउंड की FTA बातचीत के दौरान हो रहा है, जो सोमवार (8 सितंबर) से शुरू हुई थी। एग्रीमेंट के लगभग 60% चैप्टर्स कंपलीट: पीयूष गोयल पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, '13वें राउंड ऑफ इंडिया-EU FTA नेगोशिएशंस के लिए होस्ट करना सुखद था। हम बैलेंस्ड और दोनों तरफ फायदेमंद FTA को जल्द ही पूरा करने के लिए कमिटेड हैं, ताकि दोनों तरफ ढेर सारे मौके खुल जाएं। आपका धन्यवाद और आगे की बातचीत का इंतजार है।' गोयल ने बताया, 'मुख्य नेगोशिएटर्स अलग-अलग पार्ट्स पर चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं। एग्रीमेंट के लगभग 60% चैप्टर्स कंपलीट हो चुके हैं। उम्मीद है कि ये विजिट चीजों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।' FTA को लेकर EU के साइड से भी सपोर्ट मिल रहा है। जर्मनी के फॉरेन मिनिस्टर जोहान वाडेफुल ने भारत के एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस जयशंकर से कहा कि जर्मनी EU कमीशन को प्रेशर डालेगा ताकि डील जल्दी खत्म हो जाए। भारत-EU के बीच 2023-24 में 135 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ भारत और EU के बीच ट्रेड रिलेशंस पहले से ही मजबूत हैं। दोनों देशों के बीच 2023-24 में बाइलेटरल गुड्स ट्रेड 135 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। दोनों तरफ से कोशिश हो रही है कि ये FTA इस साल के आखिरी तक फाइनल हो जाए, ताकि ऑटो सेक्टर से लेकर एग्रीकल्चर तक के बिजनेस को बूस्ट मिले। पीयूष गोयल ने EU डेलिगेशन के साथ वर्किंग लंच भी किया, जहां बात हुई कि डील में टैरिफ लिबरलाइजेशन को विन-विन तरीके से कैसे लागू किया जाए। मारोस शेफकोविच ने कहा कि ये बातचीत अब तक की सबसे इंटेंसिव और कंस्ट्रक्टिव रही है। 8 सितंबर को यूरोपियन यूनियन की टीम दिल्ली पहुंची थी कुल मिलाकर लगता है कि भारत-EU के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं। अगर ये डील हो गई, तो दोनों तरफ के बिजनेसमैन और आम लोगों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। 8 सितंबर को व्यापार वार्ता के लिए यूरोपियन यूनियन (ईयू) की टीम दिल्ली पहुंची थी। वहीं कतर के साथ भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) अगले महीने तक घोषित हो सकता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, चिली और पेरू के साथ भी बातचीत में तेजी आई है। EU के साथ ट्रेड एग्रीमेंट से भारत को फायदा भारत के लिए EU के साथ ट्रेड एग्रीमेंट फायदेमंद साबित हो सकता है। EUके साथ ट्रेड 2023-24 में $137.41 बिलियन रहा, और नई डील से यह और बढ़ेगा। कतर के साथ FTA से ऊर्जा और पेट्रोलियम सेक्टर को फायदा होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम भारत को वैश्विक सप्लाई चेन में मजबूत करेगा, लेकिन घरेलू उद्योगों को बचाना भी चुनौती होगी। यूएई, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस से हो चुकी डील पिछले पांच साल में भारत ने UAE, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस जैसे देशों के साथ अहम व्यापार समझौते किए हैं। 2021 में भारत-मॉरीशस व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता (CECPA), 2022 में भारत-संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) हुआ। इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA) 2024 में भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (TEPA) और 2025 में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) भी किए गए हैं। हालांकि, भारत-ब्रिटेन का समझौता अभी लागू नहीं हुआ है। इसके अलावा 2025 में UK के साथ भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समझौता तय हुआ, जो जल्द लागू होगा। इन देशों से बातचीत तेज कर रहा भारत भारत कई अन्य समझौतों पर भी काम कर रहा है, जैसे भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता, भारत-श्रीलंका आर्थिक और तकनीकी सहयोग समझौता, भारत-पेरू एफटीए, भारत-चिली सीईपीए भारत-न्यूजीलैंड एफटीए। अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने की तैयारी अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ से व्यापारिक माहौल पर असर पड़ सकता है। ऐसे केंद्र सरकार में यूरोपीय देशों के साथ समझौता करके भारतीय प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए नए बाजार तलाश कर रही है। ये खबर भी पढ़ें... UK को कपड़ा बेचकर अमेरिकी घाटे की भरपाई करेगा भारत: FTA से भारत को ब्रिटेन के ₹2.02 लाख करोड़ के मार्केट में मौका मिलेगा अमेरिका ने भारतीय टेक्सटाइल सामान पर 50% टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू है। इससे भारत के टेक्सटाइल और कपड़ा एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है। हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के कारण ब्रिटेन को एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी से इस नुकसान की भरपाई हो सकती है। यह बात केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में सामने आई है। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    नेपाल हिंसा- PM पद छोड़ने वाले ओली पर FIR:आरोप- पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर ज्यादती का आदेश दिया; अभी आर्मी की सुरक्षा में हैं
    Next Article
    9 Days, 9 Colours Of Navratri: Aditi Rao Hydari Inspired Ethnic Looks For Your Navratri Wardrobe

    Related व्यापार Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment