SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा':विरोध करने वाले BJP नेताओं को राहुल गांधी ने दिया फ्लाइंग किस; बोले- वोट गया तो समझो राशन-जमीन गई

    3 weeks ago

    राहुल गांधी की तीसरे दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' शेखपुरा के बरबीघा में खत्म हुई। यहां श्री कृष्ण सिंह चौक पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सब का अधिकार है। हिंदुस्तान में गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा हुआ है।' 'अगर ये चला गया तो सब चला गया जाएगा। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी की है। चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है।' तेजस्वी यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि '20 साल हम लोगों ने बहुत सहा है। अब नहीं। शिक्षा-स्वास्थ्य सब चौपट है। अब इन लोगों को हटाने का वक्त का गया है।' नवादा में राहुल की गाड़ी के नीचे आया जवान इससे पहले बिहार के नवादा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी गाड़ी के नीचे आ गया। अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। राहुल गांधी ने भी उनका हालचाल पूछा। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं।' तेजस्वी ने कहा, 'आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।' BJP नेताओं को राहुल ने दी फ्लाइंग किस यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने नवादा के हिसुआ पुलिस थाने से राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। राहुल ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें थम्स-अप किया, फिर फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे निकल गए। मेन रोड से 500 मीटर अंदर पहुंचे राहुल गांधी इससे पहले गयाजी के वजीरगंज ब्लॉक में काफिला अचानक रुका और राहुल-तेजस्वी मेन रोड से 500 मीटर अंदर माननीय गांव पहुंचे। यहां देवी मंदिर में उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना, समस्या पूछी। साथ ही संविधान और मताधिकार बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। राहुल करीब आधे घंटे से ज्यादा यहां रुके। इस दौरान उन्हें देखने के लिए कार्यकर्ता JCB पर चढ़ गए। इधर, रसलपुर में कुछ महिलाएं पूजा की थाली, लोटे में जल और नारियल लेकर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचीं, लेकिन वो इंतजार ही करती रह गई। राहुल का काफिला नवादा के लिए निकल गया। भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Netanyahu Faces Pressure From Far Right Over New Israel-Hamas Cease-Fire Proposal
    Next Article
    अपनी पार्टी के मंत्री को फंसाने की साजिश,भाजयुमो अध्यक्ष हटाया:ऑडियो वायरल कर ₹20 लाख का दिया था ऑफर; पूर्व MP के बेटे की नियुक्ति रोकी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment