Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    भाजपा विधायक का हनी ट्रैप की कोशिश:बोले- 2 करोड़ के लिए फंसा रहे थे; FIR हुई तो युवती ने वीडियो भेजकर मांगी माफी

    1 day ago

    धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने एक दंपती पर हनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे गए। इनकार करने पर बदसलूकी की गई। मामले को लेकर विधायक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा कि धरमपुरी का ही रहने वाला कासिफ अली और उसकी पत्नी उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों ने उनसे फोर व्हीलर समेत 2 करोड़ रुपए मांगे। नामजद शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे धामनोद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति कासिफ अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने कहा कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। महिला का माफी मांगते वीडियो आया था इसी मामले में 26 दिसंबर को पूछताछ के लिए आरोपी महिला को धामनोद थाने बुलाया गया था। यहां उसके बयान दर्ज किए गए थे। इस दौरान महिला ने विधायक ठाकुर से लिखित माफी मांगी थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। 23 दिसंबर को विधायक कार्यालय पहुंची थी महिला विधायक कालू सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 23 दिसंबर को महिला धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद मांगने पहुंची थी। वे उस समय भोपाल में थे। उनकी अनुपस्थिति में वह एक दिन धामनोद स्थित कार्यालय में ही रुकी रही। महिला ने विधायक को फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराए पर मकान लिया है। वहां सामान पहुंचाना है। अगले दिन वह भोपाल आ गई। यहां विधायक कालू सिंह ठाकुर के भोपाल स्थित आवास पर पहुंची। उनसे 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने इतनी राशि देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला वहां से चली गई। फोन पर लगाए गलत मंशा से बुलाने के आरोप विधायक का आरोप है कि बंगले से लौटने के करीब डेढ़ घंटे बाद महिला ने उन्हें फोन लगाया। कहा- आपने मुझे भोपाल किसलिए बुलाया? इस पर विधायक ने जवाब दिया कि उन्होंने उसे नहीं बुलाया, बल्कि वह अपनी मर्जी से भोपाल आई थी। इसके बाद महिला ने कहा- आपने मुझे इस बहाने बुलाया ताकि आप मुझसे गलत काम कर सकें। उसने अपने पति कासिफ अली के साथ मिलकर फोन पर गाली-गलौज की। कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी। इसी दौरान उनसे रुपए मांगे गए। आईजी और कलेक्टर से भी की शिकायत विधायक ठाकुर के मुताबिक, वे मामले की शिकायत करने 25 दिसंबर को धामनोद थाने पहुंचे। यहां उनकी बात अनसुनी कर दी गई। इसके बाद 27 दिसंबर को आईजी अनुराग को फोन पर मामले की जानकारी दी। इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बुधवार को धार पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आवेदन सौंपा, इसके बाद एसपी मयंक अवस्थी को लिखित शिकायत दी। शिकायत पत्र में लिखा कि कासिफ ने लव जिहाद के तहत महिला से विवाह किया है। अब उसके साथ मिलकर उन्हें और क्षेत्र के अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहा है। मुलाकात के दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और इसमें विधायक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हो सकता है। बोले- मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा- जब किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मजबूरन मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, अब मैं पत्रकारों से ही उम्मीद लेकर आया हूं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी दी है। ये खबर भी पढ़ें... हनी ट्रैप में फंसने की 8 वजहें, इन 7 संकेतों से पहचानें फ्रॉड, रहें अलर्ट हनी ट्रैप ऐसा फ्रॉड है, जिसमें लोग एक महिला की मदद से रसूख वाले लोगों को फंसाकर संवेदनशील जानकारी से लेकर पैसे तक ऐंठते हैं। अनपढ़ तो छोड़िए, पढ़े-लिखे लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। जरूरत की खबर में हम बात करेंगे हनी ट्रैप की और जानेंगे कि इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है। पढे़ं पूरी खबर... ​​​
    Click here to Read More
    Previous Article
    "From Ceasefire To Demilitarisation": US Announces Phase Two Of Gaza Plan
    Next Article
    Budget 2026: CII pushes green hydrogen mandates with incentives to unlock demand; seeks policy clarity

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment