Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    बांग्लादेश टी-20 वर्ल्डकप में वेन्यू बदलने पर अड़ा:ICC से कहा- प्लेयर्स सुरक्षा टॉप प्रियारिटी; काउंसिल ने कहा था- भारत में ही खेलना होगा

    2 days ago

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी-20 वर्ल्ड कप में अपने मैचों वेन्यू भारत की जगह श्रीलंका करने की मांग पर अड़ा हुआ है। BCB ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा- उसने मंगलवार को ICC के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है। ICC ने बांग्लादेशी बोर्ड से मांग पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाए बांग्लादेश ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, खतरे का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग करने लगा। BCB बोला- हम अपना फैसला नहीं बदलेंगे BCB ने मीडिया रिलीज में बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमने अपनी मांग को दोहराया है। ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है। उसने हमसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। हमने अपना फैसला नहीं बदला है। प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। हम मसले का समाधान निकाले के लिए ICC से बातचीत जारी रखेंगे। बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया था। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया था। मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर शुरू हुआ विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए
    Click here to Read More
    Previous Article
    BBC To Ask Court To Dismiss Trump's $10-Billion Documentary Lawsuit
    Next Article
    What Should We Learn From How Attackers Leveraged AI in 2025?

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment