SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    'बिग बॉस 19' के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने:सिंगर अमाल मलिक शो में दिखेंगे, गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी की भी एंट्री

    2 weeks ago

    कॉन्‍ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सभी के मन में यह सवाल है कि इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेंगे। ऐसे में 'दैनिक भास्कर' आपको कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम बता रहा है, जो सूत्रों के हवाले से सामने आए हैं। सोर्स की माने तो शो में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक,’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर जीशान कादरी, एक्टर गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, मॉडल नेहल चुडासमा, एक्टर-मॉडल बशीर अली, कंटेंट क्रिएटर और कपल आवेज दरबार-नगमा मिराजकर, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल नजर आएंगी। बता दें कि इस बार मेकर्स ने शो खास बनाने के लिए कंटेस्टेंट सेलेक्शन में काफी ध्यान दिया है। सोर्स की माने तो इस बार बड़े नाम को देखकर नहीं, बल्कि कैरेक्टर और पर्सनैलिटी ट्रेट देख सेलेक्ट किया गया है। वहीं, इस बार शो के होस्ट सलमान खान भी बदले अंदाज में नजर आएंगे। शो में अब वो कंटेस्टेंट को डाटेंगे नहीं। साथ ही, उनका मजाकिया अंदाज भी दिखेगा। ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट के बारे में कुछ खास बातें…. अमाल मलिक- अमाल मलिक म्यूजिक की दुनिया का चर्चित नाम हैं। वो एक म्यूजिकल फैमिली बैकग्राउंड से भी आते हैं। उनके पिता डब्बू मलिक इंडस्ट्री में बतौर एक्टर और म्यूजिशियन काम कर चुके हैं। चाचा अनु मलिक सफल म्यूजिक कंपोजर हैं। अमाल के छोटे भाई अरमान मलिक भी बॉलीवुड में बतौर सिंगर अपनी पहचान बना चुके हैं। अमाल पिछले कुछ समय से अपने मेंटल हेल्थ और फैमिली कंट्रोवर्सी के वजह से सुर्खियों में हैं। जीशान कादरी- जीशान की पहचान एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की है। फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की स्टोरी इनके दिमाग की उपज है। जीशान ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2’ के राइटर हैं। धनबाद के वासेपुर में पले-बढ़े जीशान फिल्म के सेकंड पार्ट में डेफिनिट का रोल निभा एक्टिंग का दम भी दिखा चुके हैं। इसके अलावा वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘ब्लडी डैडी’, ‘वो भी दिन थे’, ‘होटल मिलान’, ‘रिवॉल्वर रानी’ में दिख चुके हैं। जीशान पर एक प्रोड्यूसर से धोखाधड़ी का आरोप लगा चुका है। गौरव खन्ना- फेमस शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव यूपी के कानपुर से हैं। गौरव एक्टर बनने से पहले एक आईटी फर्म में मैनेजर थे। फिर वो टीवी कमर्शियल से काम करने के बाद साल 2004 में बतौर एक्टर टीवी के दुनिया में कदम रखा। इसके अलावा गौरव सेलिब्रेटी मास्टर शेफ 2005 के विनर भी हैं। अभिषेक बजाज- अभिषेक टीवी और बड़े पर्दे दोनों पर काम कर चुके हैं। दिल्ली के रहने वाला अभिषेक ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2011 में सोनी टीवी के शो ‘परवरिश कुछ खट्टी, कुछ मीठी’ से एक्टिंग में कदम रखा। ‘दिल देके देखो’, ‘जिंदगी क्रॉसरोड’ और ‘जुबली टॉकीज’ उनका फेमस शो हैं। वहीं, बड़े पर्दे पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ‘द क्वाइन’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘बबली बाउंसर’ जैसी फिल्म कर चुके हैं। मृदुल तिवारी- यूपी के इटावा से आने वाले 24 साल के मृदुला तिवारी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। वह अपने कॉमेडी चैनल द मृदुल के लिए जाने जाते हैं, जहां वो इंडियन लाइफ से जुड़ी दिलचस्प वीडियो बनाते हैं। इनके चैनल पर 19 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इनके हर वीडियो पर 7 मिलियन के ऊपर व्यूज हैं। इनका नाम एक हिट एंड रन केस में भी आ चुका है। इस केस की वजह से भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे। नेहल चुडासमा- 28 साल की नेहल मुंबई की रहने वाली हैं और कई ब्यूटी पेजेंट होल्डर भी हैं। नेहल मिस दीवा यूनिवर्स 2018 की विनर रह चुकी हैं। फेमिना मिस गुजरात की टॉप थ्री कंटेस्टेंट में इनका नाम था। ये मिस यूनिवर्स 2018 में भारत को थाईलैंड में रिप्रजेंट कर चुकी हैं। वहां पर ये टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। नेहल की फिलहाल पहचान मॉडल, फिटनेस कंसल्टेंट की है। बशीर अली- बशीर एक्टर होने के साथ ‘एमटीवी रोडीज’, ‘स्पिल्ट्सविला 10’, ‘आइस ऑफ स्पेस 2’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। असल मायनों में कहे तो उन्हें रियलिटी शो का काफी अनुभव है। बशीर ‘स्प्लिट्सविला 10’ के विनर भी हैं। बशीर रियलिटी शो में अपने गुस्से के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। आवेज दरबार-नगमा मिराजकर- आवेज दरबार मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। एक्ट्रेस गौहर खान इनकी भाभी लगती हैं। आवेज की खुद की पहचान एक्टर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की है। वहीं, नगमा मिराजकर फैशन इनफ्लुएंसर हैं। साल 2024 में ब्यूटी क्रिएटर ऑफ द इयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। आवेज-नगमा अपने रिश्तों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन फिलहाल इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। अशनूर कौर- 21 साल की अशनूर टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। वो कई पॉपुलर सीरियल्स का चेहरा रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक वीडियो भी किया है। बड़े पर्दे पर ये राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’, अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ में काम कर चुकी हैं और इनकी अब तक की इमेज काफी साफ-सुथरी रही है। तान्या मित्तल- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आने वाली तान्या एक फेमस एंटरप्रेन्योर, टेड स्पीकर, पोएट और ऑथर हैं। साल 2018 का मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स खिताब जीत चुकी हैं। इन सबके अलावा वो सामाजिक मुद्दों पर भी काम करती हैं। इन्होंने एक गांव को गोद लिया है, जिसमें वो महिलाओं के हेल्थ और हाइजीन पर काम करती हैं। फरवरी में हुए पहलगाम हमले पर बयान देकर विवादों में घिर चुकी हैं। इनके बयान पर मध्य प्रदेश सरकार को सफाई देनी पड़ी थी। कुंभ हादसे में भी ये अपने बयान को लेकर कंट्रोवर्सी खड़ा कर चुकी हैं। इसके अलावा यूट्यूबर गेमर पायल धरे, शिवेत तोमर, अनाया बांगर, शफक नाज, हुनर हाली, धीरज धूपर जैसे नामों के भी घर में आने की चर्चा है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बोल्ड सीन के कारण 'मर्डर' रिजेक्ट की:न्यूकमर कहकर प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से निकलवाया; मिस्टर इंडिया और इंटरनेशनल जीत एक्टर बने रजनीश दुग्गल
    Next Article
    बिग बॉस का नहीं, कंटेस्टेंट्स की सरकार चलेगी:एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी बोले- सलमान खान पूरी तरह से इन्वॉल्व, इस बार तबाही होगी

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment