Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से मांगी माफी:फैंस से कहा- मुझे उनके साथ लिंकअप न करें, इससे उनकी इमेज खराब हो सकती है

    4 weeks ago

    म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने टीवी शो बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद अपनी साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है। अमाल ने कहा कि शो में दोनों के बीच जो पल दिखे, वे शो के फॉर्मेट का हिस्सा थे। उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए। अमाल ने फैंस से अपील की कि वे उन्हें तान्या से लिंक अप करना बंद करें। दरअसल, एक यूजर ने शो में तान्या मित्तल के साथ उनके डांस का एक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं और लव एंगल की बातें होने लगीं। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, “भाई, यह एक टास्क था।” उन्होंने बताया कि कई बार होस्ट या गेस्ट के कहने पर कंटेस्टेंट्स को साथ में एक्टिविटी करनी पड़ती है। डांस या स्किट के लिए जोड़ी बनाना चैनल की क्रिएटिव प्लानिंग का हिस्सा होता है, न कि कोई रोमांस। अमाल ने यह भी माना कि शो के दौरान तान्या ने उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया, खासकर जब वह खुद मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इसके लिए उन्होंने तान्या का धन्यवाद किया। साथ ही, गुस्से में कही या की गई किसी भी बात के लिए माफी मांगी, जिससे किसी को ठेस पहुंची हो। अमाल ने फैंस से यह भी कहा कि मुझे बार-बार तान्या के साथ जोड़ने से उनकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है। यह न तो वह डिजर्व करती हैं और न ही कोई दूसरी लड़की। उन्होंने दोनों फैन ग्रुप्स से एक-दूसरे पर कमेंट करने से बचने और पर्सनल स्पेस का सम्मान करने की अपील की। गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के शुरुआती हफ्तों में अमाल और तान्या को कई बार साथ देखा गया था। इसी वजह से उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Warner Bros Discovery Unconvinced By Paramount’s $108 Billion Proposal; Netflix Could Benefit: Reports
    Next Article
    Rupee rebounds! Currency recovers on likely RBI intervention after opening at 91.07 vs US dollar

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment