Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    अल्लू अर्जुन-लोकेश कनरगराज की नई फिल्म अनाउंस:मकर संक्रांति के मौके पर मेकर्स ने AA23 की घोषणा की, एक्टर की 23वीं फिल्म होगी

    1 day ago

    कई महीनों की अटकलों के बाद आखिरकार पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की नई फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। मकर संक्रांति के मौके पर प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की है, जिसे अभी AA23 नाम दिया गया है। यानी कि ये अल्लू अर्जुन की 23 वीं फिल्म होगी। मेकर्स ने अनाउंसमेंट के लिए एक स्पेशल वीडियो बनाया है, जिसमें सॉन्ग '23' बज रहा है। इस गाने को हाइजेनबर्ग ने लिखा है और हेक्टर सलामांका ने गाया है। वीडियो का टैगलाइन ‘स्ट्राइव फॉर ग्रेटनेस’ रखा गया है। जो कहीं ना कहीं फिल्म के थीम को दिखा रही है। इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे और शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है। एक्स पर फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मैत्री मूवी मेकर्स ने लिखा- “भारतीय सिनेमा का एक ऐसा कोलेबरेशन, जो अमर रहेगा। आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर लोकेश कनगराज महानता के लिए कोशिश करते हैं। शूटिंग 2026 में शुरू होगी।” अल्लू अर्जुन ने फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि वो Maverick और लोकेश गारु के साथ इस नई यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साथ ही, वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैत्री की इस घोषणा पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने खुशी जाहिर की है। वो अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हैं- "अल्लू अर्जुन का साथ पाकर धन्य हूं। आपके साथ इस सफर की शुरुआत करने के लिए बेताब हूं सर। चलिए इसे धमाकेदार बनाते हैं।" अल्लू अर्जुन और लोकेशन कनगराज के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2020 में त्रिविक्रम की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के बाद, अर्जुन ने अपने लाइफ के पांच साल सुकुमार की पुष्पा फिल्मों को डेडिकेट कर दिए थे। साल 2021 में पुष्पा:द राइज़ और 2024 में पुष्पा 2: द रूल रिलीज़ हुई थी। फिलहाल वो एटली की फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, लोकेश कनगराज ने साल 2023 में विजय-स्टारर लियो के बाद 2025 में रिलीज हुई रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन स्टारर फिल्म कुली बनाई थी।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Is Now The Right Time To Buy USE.Com Before Listing?
    Next Article
    What is Dubai's 'Season of Wulfa'? Sheikh Hamdan unveils cultural twist to Ramadan, Eid 2026

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment