SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अजित पवार ने फोन पर महिला IPS को धमकाया, VIDEO:अठावले बोले- डिप्टी CM को पता नहीं था कि वो अधिकारी हैं, बाद में गलती मानी

    4 days ago

    महाराष्ट्र के डिप्टी CM और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से बहस का वीडियो सामने आया है। इसमें वे महिला अधिकारी को फटकारते नजर आ रहे हैं। घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की बताई जा रही है, जहां IPS मुरम का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं। वीडियो में नजर आ रहा है कि सिविल ड्रेस में IPS अंजना कृष्णा हाथ में मोबाइल लिए खड़ी हुई हैं। उनके आस-पास कुछ लोग हैं। IPS की कॉल पर अजित पवार से बात चल रही है। दावा है कि अजित पवार IPS को कार्रवाई रोकने का कह रहे हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- मुझे लगता है कि अजित पवार एक बहुत मजबूत नेता और एक अच्छे प्रशासक हैं। उन्होंने बाद में बताया कि क्या हुआ। उन्होंने गलती से ऐसा किया क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वह एक अधिकारी थीं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने जो किया वह सही नहीं था। अजित पवार बोले- मैं पुलिस और अधिकारियों का सम्मान करता हूं अजित पवार ने सोशल मीडिया X पर लिखा- सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए हैं। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून में दखल देने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे। मैं पुलिस फोर्स और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। रेत खनन या अन्य अवैध गतिविधि के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाना चाहिए। अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा के बीच हुई बातचीत पढ़ें.. अजित पवार: उन्होंने रिक्वेस्ट की ना। आईपीएस कृष्णा: हां, तो हमको उनको मदद करना ही है। अजित पवार: सुनो... सुनो मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि ये रुकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोले कि अजित पवार ने यह सब रुकवाने के लिए कहा, क्योंकि अभी मुंबई का माहौल खराब हुआ है, उसे प्राथमिकता देना है। मेरा नंबर दो उनको। आईपीएस कृष्णा: आप एक काम कीजिए, मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए। अजित पवार: एक मिनट... मैं तेरे पर एक्शन लूंगा। आप मुझे डॉयरेक्टर कॉल करने के लिए कहती हो। आईपीएस कृष्णा: मुझे कैसे पता ये आपका नंबर है। जो आप बोल रहे हैं मैं समझ रही हूं, सर। अजित पवार: तुझे मुझे देखना है ना, तेरा वॉट्सएप नंबर देता हूं, मुझे कॉल करो, मैं यहां से बोल देता हूं। आईपीएस कृष्णा: ठीक है सर। अजित पवार: मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना, इतना आपको डैरिंग हुआ है क्या। आईपीएस कृष्णा: मुझे कुछ पता नहीं है सर, मैं समझ रही हूं। अजित पवार: आपका नंबर दे दो, मैं डायरेक्ट कॉल करता हूं। IPS कृष्णा अपना मोबाइल नंबर अजित पवार को देती हैं...इसके बाद अजित पवार IPS कृष्णा की वीडियो कॉल पर बातचीत होती है... पार्टी का दावा- वीडियो जानबूझकर लीक किया गया NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि घटना दो दिन पुरानी है। वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है। अजित पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था, बल्कि हो सकता है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को डांटा हो। तटकरे ने कहा कि अजित पवार अपनी सीधी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। कभी भी किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं। .................... अजित पवार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मराठा आंदोलन; आजाद मैदान से 125 टन कचरा निकला: प्रदर्शनकारियों ने 5 दिन में जमा किया था; HC ने पूछा- संपत्ति के नुकसान की भरपाई कौन करेगा बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बुधवार को बताया कि 29 अगस्त से 2 सितंबर तक चले मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान आजाद मैदान और उसके आसपास के इलाकों से 125 मीट्रिक टन से ज्यादा कचरा निकला। 5 दिनों तक कुल 466 कर्मचारी सफाई में लगे हुए थे। न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए, BMC के एक अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त को आंदोलन के पहले दिन मैदान से चार मीट्रिक टन कचरा निकला था। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    दिल्ली-NCR में बाढ़, मंदिर और बाजार डूबे:राजस्थान के अजमेर में बोराज तालाब टूटा, 1000 घरों में पानी; पंजाब में 43 मौतें
    Next Article
    बारिश-बाढ़ से तबाही, 5 VIDEOS:पाकिस्तान का पानी भारत में घुसा, MP में भाजपा नेता का बेटा बहा; हरियाणा में JCB से सड़कें खोदी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment