SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट:दौसा में स्कूलों की छुट्‌टी, जयपुर सहित कई जिलों में 4 इंच तक बरसात

    1 week ago

    मौसम केंद्र जयपुर ने 4 सितंबर को 26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दौसा में आज स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी। बुधवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कुछ जिलों में 4 इंच तक पानी बरसा। जयपुर में दो घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई।झुंझुनूं में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झालावाड़ में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। कोटा में लैंडस्लाइड होने से कई घंटे तक रेल ट्रैक प्रभावित रहा। दौसा में तेज बारिश के बीच पुलिस वैन ट्रक से भिड़ गई। दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतिभारी बारिश की भी आशंका मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेंड्रा रोड, संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ हरियाणा-पंजाब के ऊपर से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब तेज होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो गया, जो अगले 24 घंटे में ओडिशा होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा में आएगा। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिन मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जयपुर डूबा, गाड़ियां फंसी, SMS में पानी भरा राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह करीब 2 घंटे की मूसलाधार बरसात ने एक बार फिर पिंकसिटी के अधिकतर हिस्सों को डुबो दिया। पुराने शहर के साथ शहर के कई पॉश इलाकों में दो फीट तक पानी भर गया। हवामहल, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक सहित कई पुराने इलाकों में घरों में पानी घुस गया। इधर, मालवीय नगर, टोंक रोड, नारायण सिंह सर्किल, सी स्कीम जैसे एरिया में भी लोग जलजमाव के कारण फंस गए। जवाहर नगर, राजा पार्क सहित कई एरिया तेज बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72MM पानी बरसा पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर के रामगढ़-शेखावाटी में 54, नीमकाथाना में 30, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72, बौंली में 24, पाली के देसूरी में 38, नागौर के खींवसर में 41 और मंडवा में 29MM पानी बरसा। कोटा के रामगंजमंडी में 29, करौली के टोडाभीम में 36, श्रीमहावीरजी, नादौती में 50-50, झुंझुनूं के खेतड़ी में 31, झालावाड़ के झालरापाटन में 33, पिरावा में 30, मनोहरथाना में 28, धौलपुर के सरमथुरा में 39 और मनिया में 29MM बरसात दर्ज की गई। भरतपुर के नगर में 55, सीकरी में 30, रूपवास में 54, भुसावर में 25, भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में 58, कछौड़ा में 32, जहाजपुर में 26, बूंदी के हिंडौली में 70, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 43, निंबाहेड़ा में 40, बांसवाड़ा के दानपुर में 50, जगपुरा में 38MM बारिश हुई। राजस्थान में बारिश से जुड़े PHOTOS... .... राजस्थान में मानसून से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... जयपुर में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी:जवाहर नगर, राजा पार्क सहित कई इलाकों में बिजली गुल; करणी पैलेस रोड बनी तालाब अलवर में 23 साल बाद सागर पूरा भरा:सरिस्का क्षेत्र में तेज बरसात; सिलीसेढ़ में 6 इंच चादर चली, रूपारेल नदी में पानी का बहाव बढ़ा बाढ़ में मकान तबाह, घरों में 10-10 फीट तक पानी:ग्रामीण बोले- छत पर चढ़कर जान बचाई, दो वक्त की रोटी को तरसे
    Click here to Read more
    Prev Article
    महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर टकराव:ओबीसी कुनबी सर्टिफिकेट देने के खिलाफ; नेताओं ने सरकारी प्रस्ताव की प्रतियां फाड़ीं
    Next Article
    कांग्रेस विधायक पर 3 लाख रुपए मांगने का आरोप:डीएफओ की शिकायत पर वन विभाग ने बैठाई जांच; विधायक बोलीं-पति को बचाने झूठ बोल रही

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment